Big News : माओवादियों ने उड़ाया डीजल टैंक, तीन की मौत…मुठभेड़ जारी
रावघाट रेल लाइन में लगे डीजल टैंक को किया ब्लास्ट

कांकेर। कांकेर के पखांजूर में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने एक डीजल टैंक को ब्लास्ट कर कोहराम मचाया है। वहीं इस ब्लास्ट के बाद दूसरे छोर में लगे सुरक्षाकर्मियों पर भी फायरिंग नक्सलियों ने की है। इस घटना में डीजल टैंक के चालक समेत तीन लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है, फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है। मौके पर सुरक्षा बल में तैनात जवान और नक्सलियों के बीच फायरिंग अभी जारी होने की बात पुलिस के आला अधिकारी कह रहे है।
मिली जानकारी के मुताबिक कांकेर जिले के तुमापाल से कोसरोंडा के बीच रावघाट रेल लाइन पर चल रहे काम के लिए इस डीजल टैंक मंगाया गया था। जिसे नक्सलियों ने टारगेट कर आज ब्लास्ट कर उड़ाया है। रेल लाइन में लगे इस टैंक को ब्लास्ट करने के पीछे वजह इस इलाके में हो रहे विकास कार्यों के प्रति विरोध बताया जा रहा है। फिलहाल मौके पर फायरिंग जारी होने की सूचना मिली है, जिसमें तुमापाल-कोसरोंडा कैंप से एसएसबी की रि-इंफोर्समेंट पार्टी भी तैनात है। वहीं पुलिस अधीक्षक कांकेर ने भी अतिरिक्त बल के घटनास्थल पर रवाना किया है।