कोरोना के कहर से दलाल स्ट्रीट पर हाहाकार, 1400 अंक टूटा सेंसेक्स 

Stock Market. (IANS Infographics)मुंबई | देश में कोरोना के गहराते कहर से सोमवार को शेयर बाजार सहम गया। बिकवाली के भारी दबाव के चलते दलाल स्ट्रीट पर हाहाकार का आलम रहा। सेंसेक्स बीते सत्र से करीब 1400 अंक टूटा और निफ्टी में भी 400 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।

दलाल स्ट्रीट पर पूर्वान्ह 11.12 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 1,397.40 अंकों यानी 2.79 फीसदी की गिरावट के साथ 48,632.43 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी भी बीते सत्र से 379 अंकों यानी 2.55 फीसदी की गिरावट के साथ 14,488.35 पर बना हुआ था।

दलाल स्ट्रीट   बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से महज 8.92 अंकों की कमजोरी के साथ 50,020.91 पर खुला और दोपहर से पूर्व के कारोबार के दौरान 48,630.20 तक लुढ़का जबकि इस दौरान सेंसेक्स का उपरी स्तर 50,028.67 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 29.65 अंक फिसलकर 14,837.70 पर खुला और कारोबार के दौरान 14,459.50 तक लुढ़का जबकि इस दौरान निफ्टी का उपरी स्तर 14,849.85 रहा।

उधर, देश के विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों की तस्वीर पेश करने वाले आंकड़े हालांकि खराब नहीं है कि लेकिन बीते महीने के मुकाबले कमजोर जरूर हैं। मन्युफैक्च रिंग क्षेत्र के परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स यानी पीएमआई मार्च महीने में 55.4 दर्ज किया गया जोकि फरवरी में 57.5 पर था। मैन्युफैक्च रिंग पीएमआई के आंकड़े सात महीने के निचले स्तर पर है। हालांकि 50 से उपर पीएमआई के आंकड़े अच्दे माने जाते हैं जबकि 50 से नीचे का स्तर सुस्ती के परिचायक है।

–आईएएनएस

संबंधित पोस्ट

छत्त्तीसगढ़ को भारत बायोटेक ने की कोवैक्सिन की आपूर्ति

कोविड टीके की दूसरी डोज देने के मामले में दूसरे स्थान पर रहा छत्तीसगढ़

पड़ोसी राज्यों में बढ़ते कोरोना मामलों से छत्तीसगढ़ में सावधानी जरूरी

Covid-19:पूरे विश्व में कोरोना के मामले 17.31 करोड़ से ज्यादा

कोरोना को हराने संसदीय सचिव के साथ बाल खिलाड़ियों ने की टीकाकरण की अपील

कोरोना संक्रमण को गांवों तक रोकने राज्य सरकार की मुहिम हुई सफल

Covid-19:छत्तीसगढ़ में कोरोना का चेन टूटा और रिकवरी दर बढ़ी

शासन-प्रशासन के मजबूत इरादे से राज्य में थम गई कोरोना की त्रासदी

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2.4 लाख नए मामले, 3,741 लोगों की मौत

भारत में अब घटने लगे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.59 लाख केस

छत्तीसगढ़ में 69 हजार 873 सैम्पलों की जांच में पाॅजिटिविटी दर 9 प्रतिशत पहुंची

Video:नये राजभवन,सीएम हाउस समेत नवा रायपुर के प्रमुख निर्माण कार्यों पर लगी रोक