कोंडागांव के बयानार उपसरपंच की नक्सल हत्या, जाँच जारी

कोंडागांव। बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले के बयानार थाना इलाके में नक्सलियों द्वारा उपसरपंच की हत्या का मामला सामने आया है। बीती रात बयानार निवासी बज्जा राम कोर्राम  70 वर्ष की गला दबाकर नक्सलियों ने हत्या कर दी।

थाना प्रभारी बयानार ने बताया कि पेरमापाल जत्तापारा के निवासी उपसरपंच  बज्जाराम कोर्राम बीती रात 7:30 बजे रस्सी से गला घोट कर नक्सलियों द्वारा हत्या कर दी गई। उक्त जानकारी मृतक के परिजनों ने थाना प्रभारी को दी गई।

मृतक के परिजन ने पुलिस को बताया कि काली वर्दी में मुंह ढंके हुए 16 से 17 नक्सली घर में घुस आये और बज्जाराम को घर से 50 मीटर दूरी पर ले जा कर हत्या कर दी।

पुलिस ने इसे प्रथम दृष्टया नक्सली मामला बताया है, मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

बता दें बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में ग्रामीणों को पुलिस मुखबिर बताकर नक्सलियों द्वारा हत्या की कई घटनाएँ हो चुकी हैं|

आगजनी की भी खबर 

इधर  मर्दापाल थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़पड़ी आदवाल क्षेत्र से ही नक्सलियों द्वारा आगजनी का मामला सामने आया है। हालांकि अभी घटना की तस्दीक की जा रही है।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उक्त क्षेत्र में कूप कटाई के दौरान 10 लकड़ी चट्टों को आग लगा देने का मामला सामने आया है।

अतिसंवेदनशील व धुर नक्सल क्षेत्र होने के कारण इसे नक्सलियों द्वारा आगजनी की तरह देखा जा रहा है, जिसकी जांच जारी है फिलहाल अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आगजनी की सूचना वन विभाग द्वारा पुलिस को दी गई है।

संबंधित पोस्ट

कोंडागांव : मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गये, शव और हथियार बरामद

बस्तर के सुकमा में दो स्कूली छात्रों की नक्सल हत्या?

छतीसगढ़ बस्तर के कोंडागाव में 22 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

ओडिशा : पुलिस के मुखबिर के शक में 2 ग्रामीणों की नक्सल हत्या

बीजापुर में पुलिया निर्माण ठेकेदार की नक्सल हत्या

मैरिज ब्यूरो की आड़ में मानव तस्करी, युवतियां बरामद, गिरोह के 5 गिरफ्तार

कोंडागांवः महिला डॉक्टर और उनके पिता कोरोना पॉजिटिव,अस्पताल सील

अधेड़ आदिवासी ग्रामीण की कथित नक्सल हत्या पर पुलिस ने किया खुलासा

बस्तर के इस मानसूनी मशरूम का जायका इन दिनों आप लेना चाहें तो

बालाघाट में आदिवासी युवक की नक्सल हत्या

कोंडागांव में जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय में निकली भर्ती

कोण्डागांव : प्रशासन ने 44 युवतियों को लौटाया कर्नाटक से अपने घर

शेयर
प्रकाशित
Nirmalkumar Sahu

This website uses cookies.