जबरन सेल्फी ले वायरल करने की धमकी, छात्रा की ख़ुदकुशी

आरोपी शशिकांत के खिलाफ 341,354 और पॉक्सो के तहत केस दर्ज , गिरफ्तार

भिलाई| दुर्ग जिले के भिलाई मोहन नगर थाना इलाके में छात्रा ने युवक के जबरन सेल्फी लेने और वायरल करने की धमकी देने के बाद आग लगा ख़ुदकुशी कर ली| पुलिस ने आरोपी शशिकांत  के खिलाफ 341,354 और पॉक्सो के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया  है।

मिली जानकारी के मुताबिक कक्षा  10वीं की यह छात्रा  10 अप्रैल की दोपहर ट्यूशन से घर लौट रही थी। इसी दौरान हरि नगर इलाके में आरोपी शशिकांत नामक युवक ने उसे रोका और छेड़छाड़ शुरू कर दी। फिर जबरन सेल्फी ली और बात करने का दवाब बनाने लगा।

जब छात्रा ने बात  करने से इंकार कर दिया तो आरोपी ने तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।

घर लौटकर छात्रा ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी अभिभावकों को दी।

पुलिस ने आरोपी शशिकांत  के खिलाफ 341,354 और पॉक्सो के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया  है

अभिभावकों ने आरोपी युवक के माता-पिता से शिकायत की बात कही। छात्रा के परिजनो के मुताबिक आरोपी पिछले 5 महीने से उसे परेशान कर रहा था। कई बार उन्होंने आरोपी को समझाया भी था। इसके बाद भी वह अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा था|

छात्रा ने रविवार को  खुद पर केरोसिन डाल  आग लगा ली। बुरी तरह झुलसी हालत में उसे सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार देर रात उसकी मौत हो गई।

अभिभावकों का कहना है कि इस घटना के बाद से उनकी बेटी काफी सदमे में थी। लेकिन वह इस तरह का आत्मघाती कदम उठा लेगी सोचा न था। घटना के वक्त अभिभावक घर से बाहर थे|

पुलिस ने आरोपी शशिकांत  के खिलाफ 341,354 और पॉक्सो के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया  है।

मोबाईल पर तस्वीरें लेकर बदनाम करने की धमकी देकर रेप ,यौन शोषण के कई मामले सामने आ चुके हैं|