गरियाबंद में 2.50 लाख के हीरों के साथ रायपुर के 2 युवक गिरफ्तार

गरियाबंद| गरियाबंद पुलिस ने एक बार फिर हीरा तस्करी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है| राजधानी रायपुर निवासी इन दोनों युवकों से12 नग हीरे बरामद किये गये हैं जिसकी कीमत 2.50 लाख आंकी गई है| पूछताछ में इनके ओडिशा से यह हीरा लाये जाने की जानकारी सामने आई है| जब्त कार में  मध्य प्रदेश शासन ऑन ड्यूटी लिखा हुआ था।

बता दें पखवाड़े भर पहले गरियाबंद पुलिस ने गरियाबंद के ही एक युवक को 75 नाग हीरों के साथ पकड़ा था|

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ने पुलिस ने मंगलवार को ग्राहक की तलाश में निकले दो हीरा तस्करों को गिरफ्तार किया। इनसे बरामद 12 नग हीरे की कीमत करीब 2.50 लाख आंकी गई है।

मामला छुरा थाना क्षेत्र का है।

Read Also-दंतेवाड़ा पुलिस को मिली सफलता,इनामी नक्सली सहित दो नक्सली गिरफ्तार

एस पी  भोजराम पटेल  ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मध्य प्रदेश नंबर की गाड़ी से हीरों की तस्करी की जा रही है। इस पर टीम बनाकर नाकेबंदी की गई।

पुलिस ने इसी दौरान छुरा कालेज के पास एक सफेद रंग की कार को रोका। कार सवार दो युवक से तलाशी में अलग-अलग 5 और 7 हीरे बरामद किए गए।

पकड़े गए ये दोनों आरोपी जितेंद्र शर्मा और सैय्यद जीशान खमतराई रायपुर के निवासी हैं।

Read Also-पदोन्नति मामला: लिपिक निलंबित, CMHO के खिलाफ कार्यवाही की अनुशंसा  

आशंका है कि दोनों आरोपी ओडिशा से हीरा तस्करी कर ले जा रहे थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कार जब्त कर ली है। उसके संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

बता दें कोरोना संक्रमण के दौरान तस्कर शासकीय कार्य होने सम्बन्धी जानकारी लिख्रकर झांसा देने का प्रयास करते हैं| ओडिशा से गांजा तस्करी के लिए ऑन कोविड ड्यूटी की तख्ती का इस्तेमाल करते पकडे जा चुके है|  एम्बुलेंस तक  का  इस्तेमाल   करते थे|

गरियाबंद पुलिस ने भी तस्करों की जो कार जब्त की है, उस पर मध्य प्रदेश शासन ऑन ड्यूटी लिखा हुआ था।

संबंधित पोस्ट

रायपुर अनलॉक की ओर बढ़ा,शाम 6 बजे तक बाजार संचालन की अनुमति

गरियाबंद पुलिस ने 50 लाख के 440 नग हीरा के साथ तस्करों को धर दबोचा

Video:रायपुर 10 दिनों के लिए लॉकडाउन 9 अप्रैल से

Video:अफीम की तस्करी करते हुए 2 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

गरियाबंद में 1 लाख के 75 नग हीरों के साथ तस्कर गिरफ्तार

शादी में डांस करती युवतियों की वीडियो लेने से मना करने पर युवकों ने चाकू मारा ,मौत

महासमुंद: सीमा पर नशीली दवाओं की तस्करी करते ओडिशा के दो गिरफ्तार

गरियाबंद : तेज रफ़्तार कार में पेड़ से टकराते आग, कार सवार जिन्दा जला

गरियाबंदः उच्चदाब बिजली तार खेत में गिरा, करंट से महिला की मौत

उत्तरप्रदेश से 13 मई को रायपुर पहुंचेंगे छत्तीसगढ़ के मज़दूर

रायपुर की 19 पानी टंकियों से नहीं मिलेगा पानी, ये है वज़ह

छत्तीसगढ़ के रायपुर,कबीरधाम और कांकेर पंचायत राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित

शेयर
प्रकाशित
Nirmalkumar Sahu

This website uses cookies.