Video:जवानों से भरी बस में नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट
घटना में 5 जवान शहीद,12 जवान घायल,7 रायपुर रेफर

नारायणपुर | छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया है। हमले में 5 जवान शहीद हो गये है, जबकि 12 जवान घायल है। घटना की पुष्टि एसपी मोहित गर्ग ने की है। बताया जा रहा है कि बस में 24 डीआरजी के जवान सवार थे। सभी डीआरजी के जवान बस में सवार होकर धौड़ाई थाना क्षेत्र के कडेनार से मंदोड़ा जा रहे थे। तभी घात लगाए बैठे नक्सलियों ने बस पर आईईडी ब्लास्ट कर दिया,बस्तर आईजी सुंदरराज पी और एडीजी,नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा ने बताया की नक्सली हमले में 1 वाहन चालक सहित 05 जवान शहीद हो गये है। घटना में अन्य 7 जवान गंभीर रूप से घायल है तथा 12 अन्य जवानों को मामूली चोट आई है। जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर भेजा जा रहा है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ नहीं बोल रही है। जहां पर ये ब्लास्ट हुआ है, वो घना जंगल है. फिलहाल तीन जवान के शहीद होने की खबर है. लेकिन जवानों की शहादत की संख्या और भी बढ़ सकती है. घटना की सूचना मिलते ही बैकअप फोर्स को मौके पर रवाना कर दिया गया है. फिलहाल जवानों को रेस्क्यू करने का ऑपरेशन जारी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया दुःख
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नारायणपुर में नक्सलियों द्वारा जवानों से भरी बस को ब्लास्ट से उड़ाने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। इस दुखद घटना में एक वाहन चालक सहित डीआरजी के 4 जवानों की शहादत पर मुख्यमंत्री ने गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने शहीद जवानों और वाहन चालक के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि सुरक्षा बलों की लगातार की जा रही कार्रवाई से नक्सलियों के पैर उखड़ने लगे हैं। यह घटना नक्सलियों की हताशा का परिणाम है। नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान और तेज होगा। मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल जवानों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं, साथ ही उन्होंने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी को घटना की पूरी जानकारी लेकर सभी आवश्यक कदम शीघ्र उठाने के निर्देश दिए हैं।