मरवाही उप निर्वाचन की मतगणना के लिए प्रशासनिक कसावट शुरू

पर्यवेक्षक,गणना सहायकों और माइक्रो आब्जर्वर ने लिया प्रशिक्षण

मरवाही| मरवाही उप निर्वाचन की मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जारी हैं । मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों और माइक्रो ऑब्जर्वरों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह की उपस्थिति में एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान मतगणना केन्द्रों में नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षकों, गणना सहायकों, माइक्रो आब्जर्वर के दायित्वों सहित अन्य आवश्यक विषयों के बारे में बताया गया।

प्रशिक्षण में गणना सहायक, सुपरवाईजर और माइक्रो आब्जर्वर के दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान मतगणना केन्द्र में निष्पक्ष एवं शिष्ट व्यवहार रखने के संबंध में बताया गया। उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्र के भीतर मोबाइल वर्जित रहेगा । इसके अलावा पेन, कागज, कैल्कुलेटर ले जाने की भी अनुमति नहीं होगी। ये सारी सामग्री मतगणना केन्द्र में ही उपलब्ध कराई जाएगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने कहा कि मतगणना केन्द्र में आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अभ्यर्थी अपनी आबंटित टेबल पर बैठेंगे। प्रतिभागी अभ्यर्थी के स्थान पर केवल एक व्यक्ति-अभ्यर्थी/अभिकर्ता ही टेबल पर उपस्थित रह सकते है। मतगणना कार्य में लगे सभी कर्मियों सहित अन्य अधिकृत व्यक्ति मतगणना दिवस के दिन अपने आई कार्ड लेकर अनिवार्य रूप से आएं।

संबंधित पोस्ट

कांग्रेस की झोली में मरवाही सीट,40 हजार से जयादा रिकॉर्ड मतों से मिली जीत

मरवाही उप निर्वाचन पर टिकी है सबकी नजरें, मतगणना में कांग्रेस आगे

मरवाही उप निर्वाचन में कौन बनेगा विधायक,उलटी गिनती शुरू

मरवाही उप निर्वाचन में मतगणना को लेकर राजनीतिक दलों की हुई बैठक

मरवाही उप निर्वाचन में मतदाताओं का दिखा खासा रुझान,केंद्रों में दिखी भीड़

मरवाही उपनिर्वाचन के लिए मंगलवार को होगा मतदान,सुगम और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए तैयारीपूरी

मरवाही उप निर्वाचन के लिए थमा प्रचार का काम,घर घर जाकर कर सकेंगे प्रचार

मरवाही उपचुनाव: गुरु रूद्र कुमार कांग्रेस प्रत्याशी की जीत पर आश्वस्त

क्या डॉ. रमन सिंह की तरह भाजपा मानती है कि अजीत जोगी आदिवासी थे

मरवाही में आम मतदाताओं के लिए पहली बार डाक मतपत्र से मतदान की प्रक्रिया शुरू

जोगी परिवार ने शुरू किया मिशन न्याय यात्रा,मतदाताओं के बीच रेणु और अमित

मरवाही विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण