कृषि योजनाओं पर पलिता लगाने के आरोप में कृषि उपसंचालक निलंबित

रायपुर | उपसंचालक कार्यालय बलौदाबाजार में शासन की विभिन्न योजनाएं जो कृषकों के हित की बनाई जाती है, उसमें लगातार भ्रष्टाचार की शिकायत की जानकारी ध्यानाकर्षण सूचना के दौरान भाजपा के विधायक शिवरतन शर्मा, नारायण चंदेल और अजय चंद्राकर ने विधानसभा में कृषि मंत्री को दी।

शिवरतन शर्मा ने सीधे तौर पर अधिकारी पर कार्यवाही करने के बजाय उसे संरक्षण प्रदान करने का आरोप लगाया। शिवरतन शर्मा ने कहा जिले में सूरजमुखी का हाइब्रिड बीज नेशनल स्वीप कॉरपोरेशन के माध्यम से प्रभारी उप संचालक द्वारा खरीदा गया। यह हाइब्रिड है ही नहीं। बीज को जांच के लिए भेजने की अन्य अधिकारियों द्वारा बात कही गई तो ऐसे अधिकारी को ही पद से हटा दिया गया। इसके साथ ही अन्य भाजपा के सदस्य में भी शिक्षकों को वितरण के लिए जो आदान सामग्री क्रय की जाती है उसका सैंपल टेस्ट रिपोर्ट आए बिना ही शिक्षकों को वितरित कर दिए जाने की बात कही।

भाजपा के अन्य सदस्यों ने मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिले में प्रभारी उपसंचालक के नेतृत्व में शासन की कृषि व कृषकों के हित में बनाई गई योजना में व्यापक रूप से अनियमितता लगातार जारी है। शिकायत करने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं होने से जिले के किसानों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं भाजपा के सदस्यों ने प्रभारी उप संचालक को सदन के माध्यम से ही तत्काल निलंबित करने पर भी जोर दिया।

धनक ना का जवाब देते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने सबसे पहले भाजपा के द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया रविंद्र चौबे ने सदन के माध्यम से सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि हाइब्रिड सूरजमुखी बीज आपूर्ति के लिए आदेशित किया गया है और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत 50% अनुदान पर वितरण के लिए 819 टन चुना छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम को दिया गया। साथ ही कृषि मंत्री ने कृषकों एवं जनप्रतिनिधियों से किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं होने की भी जानकारी दी।

भाजपा सदस्यों द्वारा प्रभारी उप संचालक को निलंबित किए जाने की बार-बार मांग को देखते हुए पहले किसी मंत्री ने कहा कि शिकायत यदि आई है तो जांच कराई जाएगी लेकिन विपक्ष के द्वारा लगातार दबाव बनाए जाने के बाद कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बलौदबजार के उप कृषि संचालक को निलम्बित किए जाने की घोषणा कर दी। इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि पूरे मामले में कृषि आयुक्त के द्वारा जाँच भी कराई जाएगी।

निलंबन की घोषणा के बाद भाजपा के सदस्यों ने मेज थप थपा कर मंत्री की घोषणा का स्वागत किया।

शेयर
प्रकाशित
Swaroop Bhattacharya

This website uses cookies.