बस्तर: सुकमा में ताड़मेटला के करीब नक्सल हमले में कोबरा असिस्टेंट कमांडेंट शहीद
8 जख्मी जवानों को बेहतर इलाज के लिये हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया

धर्मेन्द्र महापात्र, जगदलपुर| बस्तर के सुकमा जिले में कल देर रात ताड़मेटला के करीब नक्सल हमले में घायल कोबरा 206 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गये है| अन्य 8 जवानों को बेहतर इलाज के लिये हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है|
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुकमा जिले के ताड़मेटला इलाके के बुर्कापाल से 6 किलोमीटर दूर ऑपरेशन से लौट रहे कोबरा 206 बटालियन के जवानों पर नक्सलियों ने आईईडी से हमला कर दिया|इस नक्सल हमले में 2 अफसरों सहित 10 जवान जख्मी हो गये थे|

ताया जाता है कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर बुरकापाल,तेमलवाड़ा और चिंतागुफा से ज्वाईंट आपरेशन चलाया गया| देर शाम को ताड़मेटला के जंगल में गश्त करते जवान आगे बढ़ रहे थे कि इस दौरान जवान स्पाइक होल व आईईडी की चपेट में आ गये|
घटना में करीब 10 जवान के घायल हो गये थे.जिन्हें रात में ही एयर लिफ्ट कर रायपुर रिफर किया गया|घायलों में से एक असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गये| घटना की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है|
बता दें कि नक्सलवाद को खत्म करने अब केंद्र और राज्य सरकार मिलकर एक बड़ी योजना बनाने में जुट गए है|प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर 5 बटालियन की मांग भी की है|
इसी के मद्देनजर केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे थे| सुकमा और बीजापुर में सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेने के बाद जगदलपुर के कोर्डिनेशन सेंटर में सातों जिलो के एसपी सहित बस्तर आईजी और छत्तीसगढ़ के विशेष पुलिस महा निरीक्षक अशोक जुनेजा सहित सीआरपीएफ के आला अधिकारियों की बड़ी बैठक ली थी|
विजय कुमार ने बताया था कि राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त बटालियन की मांग की गई है जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा|