बस्तर: नक्सलियों ने अपहरण के बाद एंबुलेंस चालक की कर दी हत्या

कोंडागांव बस्तर  संभाग के कोंडागांव जिले के टेकानार में  नक्सलियों ने धनोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस चालक की अपहरण के बाद हत्या कर दी| नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते यह वारदात की|  ओरछा मार्ग पर यह नक्सल वारदात  हुई ।

धनोरा थाना प्रभारी गणेश यादव ने बताया कि  मृतक के भाई का बयान दर्ज किया गया है। मौके पर पुलिस बल  रवाना किया गया है।

कोंडागांव जिला मुख्यालय से 58 किमी दूर टेकानार में पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने धनोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एम्बुलेंस चालक की हत्या कर दी है।

शुक्रवार की शाम टेकानार मुर्गा बाजार से लौट रहे महतारी एंबुलेंस के चालक जयलाल बघेल  और उसके भाई को अगवा कर अपने साथ ले गए थे। जहां एंबुलेंस चालक को मौत के घाट उतार दिया है। वहीं, मृतक का भाई नक्सली चंगुल से भाग आया है।

धनोरा थाना से  पुलिस बल घटना स्थल रवाना हो रही है।

बताया गया   कि मृतक के परिवार को आठ साल पहले नक्सलियों ने मकसोली गांव से भगाया था, जिसके बाद पीड़ित परिवार धनोरा में आकर बसा हुआ  है।

मृतक के भाई पिलदास ने बताया कि शुक्रवार को मुर्गा बाजार से दोनों भाई घर आ रहे थे। रास्ते में बंदूकधारी आधा दर्जन नक्सलियों  ने घेरकर पकड़ लिया। मेरे भाई जयलाल के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया । जयलाल के  गिरते ही नक्सली पुलिस मुखबिरी की सजा देने की बात कहते हुए मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे।

पिलदास के मुताबिक इसी दौरान मौका लगते ही वह नक्सलियों के चंगुल से भागकर जंगल जाकर पेड़ पर छिप गया । रात  पेड़ पर छिपकर बिताने  के बाद शनिवार  सुबह गांव पहुंचकर घटना की जानकारी दी|

इसके बाद ग्रामीण इसकी सुचना देने  थाना पहुंचे|

बता दें बस्तर  में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बालों का अभियान  जारी है|

 

 

 

संबंधित पोस्ट

नक्सलियों ने दी महीने भर पहले अगवा आरक्षक की हत्या सूचना

Video:सीआरपीएफ कैंप पर नक्सल हमला, फायरिंग में 3 की मौत  

बस्तर में कई बैरियर तोड़ भागते महाराष्ट्र का युवक जवान की गोली से जख्मी

नारायणपुर में नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगी जेसीबी जला दिया

नक्सलियों ने बीजापुर में ASI का किया अपहरण ?

बस्तर के सुकमा में दो स्कूली छात्रों की नक्सल हत्या?

VIDEO:चपका में पावर प्लांट का विरोध, जनसुनवाई के दौरान पथराव , चक्का जाम 

बस्तर की बेटी नैना सिंह धाकड़ माउंट एवरेस्ट फतह करने निकली

महासमुंद: घर घुसकर महिला की गला रेतकर हत्या

केशकाल में नक्सलियों ने 22 गाड़ियों को किया आग हवाले

अपनी प्रेमिका को इसलिए मार डाला क्योंकि वह

बीजापुर: अगवा सिपाही की नक्सल हत्या