बस्तर: आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का अधिकारी घायल
सुकमा के किस्टाराम इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम निष्क्रिय करते घटना

धर्मेन्द्र महापात्र जगदलपुर | बस्तर संभाग के सुअक्मा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम ब्लास्ट की जद में आने की वजह से सुरक्षाबल का एक अधिकारी घायल हो गए है। इस घटना की पुष्टि सुकमा एसपी केएल ध्रुव ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के किस्टाराम में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन 208 के जवान क्षेत्र की सर्चिंग पर निकले थे। तभी जवानों की नजर उनको नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों द्वारा लगाए आईईडी बम पर पड़ गई। जिसके बाद जवानों ने सावधानीपूर्वक बम को बाहर निकालकर उसे निष्क्रिय करना शुरू किया।
तभी अचानक आईईडी बम ब्लास्ट हो गया। जिसकी जद में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन 208 के एक डीसी अधिकारी आ गए। इस घटना में अधिकारी को गम्भीर चोट लगी है। घायल सीआरपीएफ अधिकारी को मौके पर लेने एक हेलीकॉप्टर को रवाना कर दिया गया है।
बता दें कि कल ही नारायणपुर जिले में नक्सलियों के प्लांट किये गए आईईडी बम ब्लास्ट हो से आई टी बी पी का एक जवान बुरी तरह घायल हो गया |
आइटीबीपी 53वीं बटालियन के डीकोय कंपनी के जवान सड़क सुरक्षा में लगे हुए थे। इसी दौरान कोसा सेंटर की पहाड़ी पर यह विस्फोट हुआ| उसे तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ से रायपुर भेजा गया |
इसके पहले सुकमा जिले के ताड़मेटला इलाके के बुर्कापाल से 6 किलोमीटर दूर ऑपरेशन से लौट रहे कोबरा 206 बटालियन के जवानों पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट हमला कर दिया था | जिसमे एक असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गये| जबकि 9 जवान जख्मी हुए थे|
बीते कुछ महीनो से बस्तर में नक्सल हलचल तेज हो गई है| हाल ही में बीजापुर जिले के बासागुड़ा इलाके में एक सूमो वाहन को निशाना बनाते आईईडी ब्लास्ट कर दिया| आईईडी ब्लास्ट से सूमो सवार 2 ग्रामीण बुरी तरह से घायल हुए|