बीजापुर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ , शहादत का आंकड़ा 24 पर पहुंचा

शहीद जवानों में कोबरा के 8  , बस्तरिया बटालियन से 2 और डीआरजी के 8 जवान है एसटीएफ  के 6 शामिल हैं

बीजापुर| बीजापुर तर्रेम इलाके में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों की शहादत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है| सूत्रों से अब तक मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में 24 जवान शहीद हो चुके  हैं| शहीद जवानों में कोबरा के 8  , बस्तरिया बटालियन से 2 और डीआरजी के 8 जवान है एसटीएफ  के 6 शामिल हैं| हालाकि अब तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है|

बता दे इस नक्सल हमले में 43 जवान सामान्य रूप से घायल हुए हैं जबकि गंभीर रूप से घायल 13 जवानों को रायपुर अस्पताल भेजा गया है|

इधर नक्सलियों को भी भारी नुकसान होने की संभावना जताई गई है एक महिला नक्सली का शव बरामद किया जा चुका है|

नक्सल कमांडर हिड़मा की मांद में घुसे जवानों की शहादत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है| कल देर रात तक 8 जवानों के शहीद होने की सूचना सामने आई थी|

बता दें नक्सल कमांडर हिड़मा की मांद में घुसे जवानों को दूसरे दिन नक्सलियों की बटालियन नंबर 1  ने घेर लिया था |

मोस्ट वांटेड नक्सल कमांडर हिड़मा के तर्रेम इलाके में होने की सूचना के बाद सुकमा और बीजापुर से करीब 400 की संख्या में डीआरजी,एसटीएफ,सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के जवानों को रवाना किया गया था|

जोन्नागुड़ा माओवादियों के बटालियन कमांडर हिड़मा का गांव माना जाता है पिछले 15 दिनों से नक्सलियों का जमावाड़ा था|

संयुक्त पार्टी द्वारा इलाके में रात भर हिड़मा की टीम को ढूंढा गया मगर वह नहीं मिला|

दूसरे दिन पुनः जूनागढ़ ग्राम के समीप अभियान चलाया जा रहा था|

इसी दौरान बटालियन नंबर 1 की टीम ने संयुक्त पार्टी को घेर लिया| करीब 4 घंटे चली मुठभेड़ के बाद 5 जवान शहीद होने  और 12 जवान घायल होने की जानकारी सामने आई थी|

इधर  घटना के बाद से इलाके में गहन सर्च ऑपरेशन जारी रहा| कई जवान लापता थे जिनकी तलाश की जा रही थी|

आज दोपहर तक और भी विस्तृत जानकारी सामने आने की बात कही जा रही है|

शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि 

कल बीजापुर जिले में हुई नक्सली हमले में शहीद बबलू राम्भा को आज सीआरपीएफ 80 वीं बटालियन परिसर में श्रद्धांजलि दी गई| कल बीजापुर में हुई घटना के बाद देर शाम जवान का शव एयरलिफ्ट कर जगदलपुर लाया गया था | रात में ही पोस्टमार्टम उपरांत सुबह नया बस स्टैंड स्थित सीआरपीएफ 80 बी बटालियन  परिसर में पुलिस अधीक्षक दीपक झा,विधायक रेखचंद जैन,महापौर सकीरा साहू और बटालियन के कमांडेंट और साथी जवानो ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी|

बीजापुर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ , शहादत का आंकड़ा 24 पर पहुंचा
शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि 

गार्ड ऑफ ऑनर के बाद एसपी दीपक झा और साथी जवानों ने पार्थिव शरीर को कंधा देते हुए वाहन तक ले गए और शहीद जवान के शव को हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर भेजा गया|

रायपुर से हवाई मार्ग के द्वारा शहीद जवान के शव को असम भेजा जाएगा,शहीद बबलू राम्भा असम के रहने वाले थे|

संबंधित पोस्ट

Video:सीआरपीएफ कैंप पर नक्सल हमला, फायरिंग में 3 की मौत  

नक्सलियों ने बीजापुर में ASI का किया अपहरण ?

बीजापुर जिले के तर्रेम इलाके से तस्वीरें दिल दहला देने वाली

Video:तेंदूपत्ता के नगद भुगतान समेत मांगों को लेकर आदिवासियों का प्रदर्शन  

ओडिशा का हमलावर नक्सल कमांडर का बीजापुर में समर्पण

बीजापुर: मकान में लगी आग, सो रहे किसान की जलकर मौत

आईईडी की चपेट में आने से सीएएफ का जवान शहीद 

बीजापुर में पुलिया निर्माण ठेकेदार की नक्सल हत्या

बीजापुर:  CMHO डॉ. पुजारी को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका

बीजापुर: गंगालूर में सड़क-कैम्प के विरोध में उतरे हजारों ग्रामीण 

बीजापुर: DRG जवान ने मुठभेड़ में एक नक्सली की मार गिराया

बस्तर : बीजापुर में मुठभेड़ में नक्सली मारा गया, हथियार बरामद