कोंडागांव में खड़ी ट्रक से कार की टक्कर, एक ही परिवार के चार की मौत
मृतक बीजापुर के निवासी थे जो शादी समारोह में शामिल होने रायपुर के लिए निकले थे

धर्मेन्द्र महापात्र, जगदलपुर| बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले में तेज रफ़्तार कार खड़ी ट्रक से जा टकराई जिससे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई| वहीं गंभीर रूप से घायल 1 व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है| मृतक बीजापुर के निवासी थे जो शादी समारोह में शामिल होने रायपुर के लिए निकले थे|
हादसा इतना भयानक था कि तेज रफ्तार कार के परखच्चे उड़ गए| घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल सिटी कोतवाली और कोंडागांव की यातायात की टीम मौके पर पहुंची|
जानकारी के अनुसार कोंडागांव् के जोबा के पास बीती रात एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई| हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए| कार में सवार 5 में से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई|
जैसे तैसे कार के अंदर से 3 मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया,लेकिन एक शव को निकलने के लिए कार के पुर्जे काटने पड़े और जेसीबी की सहायता से आधी रात को शव को कार से बाहर निकाला गया|
मृतकों की पहचान (55) वर्षीय पिंटू कावड़े, पत्नी प्रभा कावड़े,बेटा लोकेश कावड़े और राहुल कांव़ड़े के रूप में हुई है| कावड़े परिवार बीजापुर का रहने वाला था|
इस दौरान कार में सवार मृतक का परिजन गंभीर रूप से घायल है|
पिंटू कावड़े अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने रायपुर के लिए निकले थे तब यह भयानक हादसा हुआ| पिंटू कावरे शिक्षक थे| कोंडागाँव पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा और पोस्ट्रमार्टम परिजनों को सौप दिया है|
बता दें की तेज रफ़्तार सडक हादसे का पहला सबब हैं| छत्तीसगढ़ में हाल में इस तरह की घटनाएँ हुई है| तेज रफ़्तार कार हो या मोटरसाइकिल सवार लोगों ने जन गंवाई है|हेलमेट न पहनने से भी जान जाती है| रात हादसे अकसर झपकी के कारण होते है|