CRPF कोबरा कंपनी कमांडर की गोली मार खुदकुशी
बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात जवानों की ख़ुदकुशी का सिलसिला थम नहीं रहा

जगदलपुर| बस्तर के करणपुर स्थित CRPF कोबरा बटालियन कैम्प में 19 वीं बटालियन के कंपनी कमांडर कुबेर सिंह ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली है| आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है
बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात जवानों की ख़ुदकुशी का सिलसिला थम नहीं रहा है| आज फिर करणपुर स्थित CRPF कोबरा बटालियन कैम्प में 19 वीं बटालियन के कंपनी कमांडर कुबेर सिंह ने गोली मार खुदकुशी कर ली |
पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना देर शाम की है| CRPF कोबरा बटालियन कंपनी कमांडर कुबेर सिंह ने अपने बैरक में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली है| उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई|

घटना की सूचना के बाद नगरनार पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है| फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है| मृतक के संबंध में विस्तृत ब्यौरा नहीं मिल सका है|
बता दें कि करीब माह भर पहले 19 मार्च को नारायणपुर जिला मुख्यालयस से 54 ये किमी दूर आमदई खदान की सुरक्षा पर तैनात CAF 9वीं एनबी कंपनी के जवान धर्मेंद्र गबेल ने अपनी सर्विस रायफल से सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी|
धर्मेंद्र गबेल बालधरोद जिला जांजगीर का निवासी था| CAF जवान धर्मेंद्र गबेल ने सुबह अपने दो साथियों के साथ नास्ता करने के बाद एकांत में जाकर खुद को खुदकुशी कर ली। सिर पर गोली लगते ही इस जवान की मौके पर ही मौत हो गई।
अवसाद , मानसिक दबाव, ख़ुदकुशी के प्रमुख कारण के रूप में सामने आये हैं|
पुलिस विभाग के मुताबिक, साल 2007 से साल 2019 तक सुरक्षा बल के 201 जवानों ने ख़ुदकुशी की | इसमें राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान भी शामिल हैं?