दंतेवाड़ा :गीदम के कारली में आरक्षक की गोली मार ख़ुदकुशी
खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है

जगदलपुर| बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र कारली पुलिस लाइन में एक आरक्षक ने अपने ही सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है|
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक प्रधान आरक्षक का दीनबंधु सोलंकी लाइन में झाड़ियों के बीच गया और अपनी रिवाल्वर निकाल गोली चला दी|मौके पर ही आरक्षक की मौत हो गई|
दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है|
अधिक पढ़ें
पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है| मृतक आरक्षक की की पत्नी से भी संपर्क किया जा रहा है|
बता दें कि बस्तर में सुरक्षा बालों द्वारा ख़ुदकुशी की घटनायें सरकार के लिए चिंता का सबब बनी हुई हैं|