Video:पांच महीने की गर्भवती डीएसपी सड़क समझा रहीं, घर पर रहें
लोगों को समझाइश देती महिला पुलिस अधिकारी की तस्वीर जमकर वायरल

धर्मेन्द्र महापात्र, जगदलपुर|कोरोनावायरस महामारी के रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान के बीच लोगों को समझाइश देती एक महिला पुलिस अधिकारी की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है| डीएसपी शिल्पा 5 माह से गर्भवती है और ड्यूटी भी कर रहीं है|
दंतेवाड़ा जिले में कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लगा दिया है और इसका सही ढंग से पालन हो इस लिये पूरे के पूरे पुलिस अमले को मैदान में उतर दिया गया है| बेवजह घूम रहे लोगों को चौक चौराहों पर पुलिस समझाइश दे रही है कि वे बेवजह घरों से बाहर ना निकले और घरों में ही रहे|
कोरोनावायरस महामारी के रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान के बीच लोगों को समझाइश देती एक महिला पुलिस अधिकारी की तस्वीर जम कर वाइरल हो रही है| डीएसपी शिल्पा 5 माह से गर्भवती है और ड्यूटी भी कर रहीं है|
संक्रमण के खतरे को भूल अपनी जान जोखिम में डालकर दंतेश्वरी महिला कमांडो दल प्रमुख शिल्पा साहू लोगों को समझाइश देती देखी जा रही है|
डीएसपी शिल्पा 5 माह से गर्भवती है और ड्यूटी भी कर रहीं है|
दरअसल लॉक डाउन का सही ढंग से पालन हो सके इस हेतु दंतेश्वरी महिला कमांडो की टीम की भी ड्यूटी लगाई गई है |
उनकी दल प्रमुख डीएसपी शिल्पा साहू 5 महीने की गर्भवती होने के बावजूद कोरोना की दूसरी लहर के बीच चिलचिलाती धूप में सड़क पर उतर ड्यूटी कर रही हैं|
अजन्मे बच्चे की जान की परवाह ना करते हुए शिल्पा कर्तव्य निर्वाहन करते हुए ड्यूटी निभाते हुये बेवजह घर से निकलने वालों को समझाइश दे रहीं है और अपनी टीम के साथ मौजूद रहकर चालानी कार्रवाई भी कर रहीं है|
डीएसपी शिल्पा साहू लोगों से कहती है कि हम सड़क पर हैं ताकि आप सुरक्षित रहें, इस बात को समझिए