नक्सलियों ने बीजापुर में ASI का किया अपहरण ?
पिछले डेढ़ महीने से वह छुट्टी लेकर अपने गृह जिला बीजापुर के गंगालूर में रहा रहा था

बीजापुर| नक्सलियों ने बस्तर के बीजापुर में पदस्थ एक ASI का अपहरण कर लिया है हालांकि इस खबर की पुष्टि किसी भी अधिकारी ने नहीं की है| लेकिन अपहृत जवान का फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है|
बताया जा रहा कि अपहृत ASI मुरली ताती जगदलपुर में पदस्थ था और पिछले डेढ़ महीने से वह छुट्टी लेकर अपने गृह जिला बीजापुर के गंगालूर में रहा रहा था|
सूत्रों का कहना है कि वह आज पालनार मेले में गया था इसी दौरान शाम के करीब 4 बजे नक्सलियों ने उसे अपहरण कर अपने साथ ले गये|यह इलाका गंगालूर थानाक्षेत्र में आता है|
बस्तर आईजी सुंदरारज पी का कहना है अपहरण की जानकारी मिल रही है| मामले की जाँच की जा रही है जैसे ही कोई इनपुट मिलती है सही जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी।
बता दें बीजापुर और दंतेवाड़ा , सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा अपहरण कर हत्या अपराध की घटनाएँ बढ़ी हैं|इसके पहले भी एक ASI की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी| हाल ही में एक सिपाही को अगवा कर हत्या कर दी थी| दो सहायक आरक्षकों की भी हत्या कर दी|
इसी तरह मुखबिरी का आरोप लगाते हुए दो छात्रों का भी अपहरण के बाद हत्या कर दी थी|