केशकाल में नक्सलियों ने 22 गाड़ियों को किया आग हवाले

कोंडागांव| नक्सलियों ने बस्तर के कोंडागांव जिले मे केशकाल के कुएंमारी क्षेत्र में इलाके में सड़क निर्माण में लगी 22 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है|

जानकारी के अनुसार केशकाल के कुएंमारी क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था| देर शाम सादे वर्दी में नक्सली पहुँचे और साइट में खड़ी 22 गाड़ियों के डीजल टेंक फोड़ उनमे आग लगा दी|

22 गाड़ियों में जेसीबी, हाइवा, ट्रैक्टर शामिल हैं|

नक्सली इलाके में सड़क निर्माण का विरोध कर रहे है  जिसके चलते वे इस तरह की आगजनी  करते रहे हैं |

केशकाल में नक्सलियों ने 22 गाड़ियों को किया आग हवाले
22 गाड़ियों में जेसीबी, हाइवा, ट्रैक्टर शामिल हैं

सड़क निर्माण में लगे मजदूरों के अनुसार डेढ़ दर्जन से ज्यादा  नक्सली आये थे जिसमें 1 महिला नक्सली भी शामिल थी|

मौके पर काम करने वाले सुपरवाइजर ने बताया कि पहले नक्सलियों ने सिर पर बंदूक टिका कर सबका नाम पूछा| उसके बाद ठेकेदार को जान से मारने की धमकी देते वहां से चले गये|

कोई भी नक्सली वर्दीधारी नहीं था सभी ने सामान्य कपड़े पहने थे|

बता दें इसके पहले भी नक्सली इसी तरह सडक निर्माण में लगे वाहनों , मशीनों को फूंकते रहे हैं | हाल ही में एक पुल सडक ठेकेदार की हत्या कर दी थी|

 

संबंधित पोस्ट

नक्सलियों ने दी महीने भर पहले अगवा आरक्षक की हत्या सूचना

नारायणपुर में नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगी जेसीबी जला दिया

नक्सलियों ने बीजापुर में ASI का किया अपहरण ?

माचिस की तीलियों से खेलने के कारण लगी आग, नवजात की मौत

वन विकास निगम बार नयापारा मंडल में आग ,लाखों का नुकसान

मुंबई : कोविड सेंटर में लगी आग, 10 की मौत

बीजापुर: अगवा सिपाही की नक्सल हत्या

शादी समारोह में नक्सलियों ने युवक को गोली मारी

नक्सलियों ने दंतेवाड़ा एसपी पर युवती पाण्डे की हत्या का आरोप लगाया

अरब सागर में जहाज में लगी आग, 3 नौसैनिक लापता, 1 घायल  

नक्सलियों ने दी पत्रकारों को जनअदालत में सजा की धमकी

तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 11 की मौत