बस्तरः गोपनीय सैनिक की हत्या, आगजनी
सुकमा और कांकेर जिले में नकस्ल वारदात

धर्मेन्द्र महापात्र
जगदलपुर। सुकमा जिले के तोंगपाल इलाके के पालेंम में नक्सलियों ने गोपनीय सैनिक की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार, गुप्त सैनिक मुचाकी हिड़मा जैमर गांव का है जो समर्पण पश्चात गुप्त सैनिक के रूप में कार्य कर रहा था।
कल पालेंम का मेला था और वह मेला देखने गाव गया हुआ था। इसी दौरान ताक में बैठे नक्सलियों ने मौके का फायदा उठा कर उसकी हत्या कर दी। शनिवार को भी नक्सलियो ने जिले में दो ग्रामीणों की हत्या दी थी। गोपनीय सैनिक का इस तरह मेला घूमना ही उसकी मौत का कारण बना। सुकमा एसपी ने घटना की पुष्टि की है।
नक्सलियों ने ट्रेक्टर -जेसीबी फूंका
उधर, कांकेर जिले में नक्सलियों ने थाने से 2 किलोमीटर दूर पर सड़क निर्माण कार्य मे लगे वाहनों में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि पखांजूर इलाके के छोटेबेठिया थाना के बेचाघाट में वन विभाग द्वारा सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा था।
इसी दौरान कुछ नक्सली पहुँचे और निर्माण में लगी एक ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया।
आगजनी में जेसीबी तो जल नहीं पाई, लेकिन ट्रैक्टर पूरी तरह जल कर खाक हो गई।नक्सलियों ने वन विभाग के कर्मचारी तथा जेसीबी चालक से मारपीट भी की है.घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.