Video-दंतेवाड़ा: 10 किलो का IED बरामद, नक्सल साजिश नाकाम
क्सली IEd ब्लास्ट कर एम्बुश में फसाना चाहते थे

दंतेवाड़ा। बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में आज डीआरजी ने नक्सलियों द्वारा लगाये गए 10 किलो के Command IED को बरामद किया| इसके साथ ही नक्सलियों की एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई| नक्सली IEd ब्लास्ट कर एम्बुश में फसाना चाहते थे| घटना की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने यह IEd धनिकरका और सुरनार इलाके में लगा रखी थी। कटेकल्याण ब्लाक के सूरनार गांव के पास नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से सड़क पर 10 का कमांड IEd बम सड़क में दबा रखा था, जिसे डीआरजी के जवानों ने मौके में जाकर जंगलो में छिपे बिजली वायर और टिफिन में लगे बम को बरामद किया|
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि नक्सली आईईडी बम ब्लास्ट कर जवानों को एम्बुश में फंसाना चाहते थे। मगर पुलिस के ग्रामीण क्षेत्रो में बढ़े नेटवर्क की वजह से नक्सलियों की हर गतिविधि की जानकारी पहले ही पुलिस को पहुंच जाती है।
बता दें कि शनिवार देर रात सुकमा जिले के ताड़मेटला के करीब नक्सली ब्लास्ट में कोबरा 206 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गये| ताड़मेटला इलाके के बुर्कापाल से 6 किलोमीटर दूर ऑपरेशन से लौट रहे कोबरा 206 बटालियन के जवानों पर नक्सलियों ने आईईडी से हमला कर दिया| ब्लास्ट में 2 अफसरों सहित 10 जवान जख्मी हो गये थे| बताया गया कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर बुरकापाल,तेमलवाड़ा और चिंतागुफा से ज्वाईंट आपरेशन चलाया गया था |देर शाम को ताड़मेटला के जंगल में गश्त करते हुए जवान आगे बढ़ रहे थे कि इस दौरान जवान स्पाइक होल व आईईडी की चपेट में आ गये|
बस्तर में नक्सली जवानों पर हमले के लिए अक्सर IEd इस्तेमाल करते हैं| सुरक्षा बल कई बार इस तरह के विस्फोटक बरामद कर चुके है |