Big News:जिला पंचायत सदस्य की धारधार हथियार से नक्सलियों ने की हत्या
मिरतुर थाना क्षेत्र के तालनार गांव की है घटना

बीजापुर | बीजापुर में जिला पंचायत सदस्य की माओवादियों ने सिर में धारधार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया है। जिला पंचायत सदस्य बुधराम कश्यप जब खाना खाकर परिजनों के साथ घर के आंगन में बैठे थे, उसी वक्त माओवादियों के स्मॉल एक्शन टीम ने वारदात को अंजाम दिया।
मृतक बुधराम कश्यप मिरतुर जिला पंचायत क्षेत्र के सदस्य थे। हादसे की सुचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है। 2 थानेदार और एक SDOP के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। मिरतुर थाना क्षेत्र के तालनार गांव में ये घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है। बीजापुर SP कमलोचन कश्यप ने की घटना की पुष्टि कर दिया है।
अधिक पढ़ें
एसपी के अनुसार पुरे मामले कोसंज्ञान में लेकर आगे की जाँच की जा रही है। जाँच के बाद ही वस्तविक जानकारी पुलिस बता पायेगी।