टूटे रेल ट्रेक पर धड़ धडाती पहुंची बिलासपुर-शहडोल मेमू…और फिर…
पायलेट और ट्रेक मेंटेनर टीम की सजगता से टला हादसा

बिलासपुर। बिलासपुर रेल मंडल मैं आज एक बड़ा रेल हादसा होते-होते रह गया। बिलासपुर अनूपपुर रेल खंड में आप लाइन में पटरी टूटी हुई मिली। हालाँकि इससे होने वाले हादसे को होने से पहले ही रेल विभाग के कर्मचारियों ने टाल दिया।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पेंड्रा रोड से हर्री रेलवे स्टेशन के बीच यह रेलवे पटरी टूटी हुई थी। इस बात की जानकारी ट्रैक मेंटेनर और मौके पर मौजूद रेल कर्मचारियों को थी, लेकिन उसी ट्रैक पर बिलासपुर शहडोल मेमू लोकल धड़ धड़ाते हुए आ पहुंची। जिस पर ट्रेन ड्राइवर और रेल कर्मचारियों की सूझबूझ से एक बड़े हादसे को टाला गया।
गौरतलब है कि पटरी टूटने की सूचना जैसे ही ट्रैक मेंटेनर और रेल कर्मचारियों को मिली, उन्होंने तत्काल इसकी खबर पेंड्रा स्टेशन में दी लेकिन तब तक वहां से बिलासपुर शहडोल मेमू लोकल रवाना हो चुकी थी। जब ट्रैन मौके पर पहुंची तब तक पायलेट को इस बात की खबर नहीं मिल पाई थी। इधर ट्रेन को नजदीक आता देख ट्रैक मेंटेनर की टीम ने लाल झंडा दिखाकर ट्रेन रोकने का सिग्नल दिया। जैसे ही पायलेट ने रेड फ्लैग देखा तत्काल प्रभाव उन्होंने ट्रेन की रफ़्तार कम कर रोकने में सफलता पाई।
सुधार कार्य के बाद हुई रवाना
टूटी हुई पटरी में सुधार कार्य के बाद बिलासपुर से शहडोल जा रही मेमू लोकल को रवाना किया गया। इस हादसे की वज़ह से कई ट्रेनों को पेंड्रा और बिलासपुर में भी रोका गया था।