गांधीजी की खंडित प्रतिमा पर भाजपा का स्थगन प्रस्ताव अग्राह्य

रायपुर | छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद भाजपा ने शुन्यकाल के दौरान सदन में स्थगन प्रस्ताव रखा। ये स्थगन मंत्रालय में स्थापित किये गए महात्मा गांधी जी के खण्डित प्रतिमा पर लाया गया था। भाजपा के सदस्यों में शिवरतन शर्मा,बृजमोहन अग्रवाल,कृष्णमूर्ति बांधी,अजय चंद्राकर सहित अन्य सदस्यों ने खण्डित प्रतिमा को लगये जाने पर विरोध जताया। साथ ही आसन्दी से आग्रह किया गया कि इस विषय पर स्थगन प्रस्ताव को मंजूर किया जाए और सदन में चर्चा हो।

भाजपा सदस्यों ने खंडित प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री द्वारा किये जाने पर प्रश्न उठाया। साथ ही सभी ने इस कृत्य में अधिकारियों की संलिप्तता होने की बात कही।

भाजपा सदस्यों के स्थगन को आसन्दी ने अग्राह्य कर दिया गया। जिस पर भाजपा सदस्यों द्वारा सदन में नारेबाजी की गई। सदन में हंगामे और बढ़ते नारेबाजी को देखते हुए आसन्दी ने सदन की कार्यवाही को 5 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।

शेयर
प्रकाशित
Swaroop Bhattacharya

This website uses cookies.