Video:छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश ने लखनऊ अस्पताल के लिए भेजा ऑक्सीजन
भाजपा ने राज्य सरकार पर दागा सवाल

रायपुर | छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में ऑक्सीजन टैंकर भेजा। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि उन्हें ऑक्सीजन की कमी के बारे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने फोन पर बताया था इसलिए ऑक्सीजन टैंकर भेजा।
दरअसल,कहा जा रहा है कि लखनऊ में कोरोना के मरीजों के उपचार में ऑक्सीजन की भारी कमी हो रही है। जिसे देखते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी ने सीएम भूपेश से सहायता मांगी थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखनऊ के मेदांता अस्पताल की ऑक्सीजन आपूर्ति के लिये 16 टन ऑक्सिजन का एक टैंकर रायपुर के उरला स्थित पंकज ऑक्सीजन प्लांट से तत्काल व्यवस्था कर उसे लखनऊ के लिये रवाना भी कर दिया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर जानकारी देते हुए लिखा, “प्रियंका गांधी द्वारा फोन पर सूचना मिलने के उपरांत लखनऊ में कोरोना के मरीजों के उपचार में ऑक्सीजन की भारी कमी को देखते हुए आज लखनऊ के मेदांता अस्पताल की ऑक्सीजन आपूर्ति के लिये एक टैंकर ऑक्सीजन की तत्काल व्यवस्था कर उसे लखनऊ के लिए रवाना कर दिया है।”
श्रीमती प्रियंका गांधी जी द्वारा फोन पर सूचना मिलने के उपरांत लखनऊ में कोरोना के मरीज़ों के उपचार में ऑक्सीजन की भारी कमी को देखते हुए आज लखनऊ के मेदांता अस्पताल की ऑक्सीजन आपूर्ति के लिये एक टैंकर ऑक्सीजन की तत्काल व्यवस्था कर उसे लखनऊ के लिये रवाना कर दिया है।
सभी स्वस्थ रहें pic.twitter.com/KnHcwO9ccB
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 25, 2021
इस बीच, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि किसी भी चिकित्सा सुविधा में ऑक्सीजन और रेमडेसिवर की कमी उत्तरप्रदेश में नहीं है। मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी सुबह की बैठक में दी थी।
सरकार ऑक्सीजन की उपलब्धता तय करें भाजपा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रियंका गांधी की मांग पर भेजे गए ऑक्सीजन पर राजनीति शुरू हो चुकी है। प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने साफ तौर पर कहा कि आपदा के समय जरूरतमंदों के सहयोग के लिए कभी भी राजनीति नहीं होनी चाहिए। लेकिन कांग्रेस बिना राजनीति की कोई भी काम नहीं करती है।
संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वैक्सीन निर्यात करने जैसे आरोप का हवाला देते हुए सीधा वार करते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के कहने पर प्रदेश के मुखिया ऑक्सीजन लखनऊ भेजते हैं। जिस पर भाजपा को कोई आपत्ति नहीं है। जबकि प्रदेश सरकार को यह आश्वस्त करना होगा कि छत्तीसगढ़ वासियों को इस कोरोना संकटकाल में ऑक्सीजन की कहीं कमी नहीं आएगी और कोई भी व्यक्ति ऑक्सीजन की किल्लत से जान नहीं गवायेगा। लेकिन ऐसा माद्दा प्रदेश के किसी भी जिम्मेदार मंत्रियों में नहीं दिखाई दे रहा है।
साथ ही संजय श्रीवास्तव ने कहा कि वैक्सीनेशन जो 1 मई से 18 वर्ष पार युवाओं को लगने वाला है उसके लिए अभी तक राज्य सरकार ने किसी प्रकार की व्यवस्थाएं नहीं की है। बल्कि दीगर राज्यों ने वैक्सीन डोज़ बुक करवाना शुरू कर दिया है। यही हाल रहा तो आने वाले समय में प्रदेश सरकार को वैक्सीनेशन की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। फिर यही सरकार केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाएंगे। वास्तविकता यह है कि सरकार को समय रहते ही सभी व्यवस्थाएं पूरी करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा को दूसरे राज्यों को आपदा के समय साथ देने में कतई आपत्ति नहीं है। लेकिन राज्य सरकार को प्रत्येक नागरिकों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता की घोषणा करनी चाहिए।