छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से कई नदी-नाले उफान पर,मौसम अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ के कई स्थानों में लगातार हो रही है बारिश

रायपुर | छत्तीसगढ़ में बीती शाम से इंद्र देवता मेहरबान है। बारिश नहीं होने से जो किसान मायूस थे अब उनके चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे रही है। प्रदेश के लगभग सभी हिस्स्सों में बारिश का दौर जारी है। जिससे कई जगह शहरो और ग्रामीण क्षेत्रों का सम्पर्क भी टूट गया है। नदी नालों का पानी सड़कों पर आने से आवाजाही भी प्रभावित हुई है।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार झारखंड और उससे सटे गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर लो प्रेशर एरिया अब दक्षिण झारखंड और पड़ोस पर कम दबाव का क्षेत्र है। चक्रवाती परिसंचरण, समुद्र तल से दक्षिण-पश्चिम की ओर झुकाव के साथ 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। यह अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम की ओर बढ़ने और कमजोर होने की बहुत संभावना है।

इधर राजधानी रायपुर स्थित मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कई इलाके में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रायपुर के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक, दक्षिणी और मध्य छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है। वहीं बाकी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। गरज-चमक और तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिरेगी। लिहाजा मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है।

रेड और यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश के जिन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है उनमें नाराणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा शामिल हैं। इनमें से एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा भारी से अति वर्षा होने की संभवना है। वहीँ यलो अलर्ट के दायरे में सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, बस्तर और कोंडागांव जिले हैं। इनमें से एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। साथ ही बिलासपुर,मुंगेली,बलौदाबाजार,बेमेतरा और कबीरधाम को ऑरेंज अलर्ट की सूची में शामिल किया गया है।

औसत वर्षा
प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक जून से अब तक कुल 763.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। प्रदेश में सर्वाधिक बीजापुर जिले में 1491.4 मिमी. और सबसे न्यूनतम कबीरधाम में 484.2 मिमी. औसत वर्षा अब तक रिकार्ड की गई है।

संबंधित पोस्ट

CM बघेल का निर्देश,संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में किया जाए आवश्यक व्यवस्था

मौसम:राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में हुई अच्छी खासी बारिश

छत्तीसगढ़ के आसमान में बादलों का डेरा,भारी वर्षा की चेतावनी

Weather:आज पूरे प्रदेश में पहुंचा मानसून,बारिश का अलर्ट जारी

‘यास’ कमजोर होकर डीप डिप्रेशन में हुआ तब्दील, उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा

चक्रवाती तूफान “यास” दिखायेगा छत्तीसगढ़ के कई जिलों में असर

अगले 3-4 दिनों में भारत के कई हिस्सों में बारिश और तूफान की संभावना

छत्तीसगढ़ के मौसम में होगा फेरबदल,गरज चमक के साथ होगी बौछार

Weather Alert: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज,आसमान में छाया रहा बादल

Video:छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में जारी हुआ अलर्ट, बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने किया रेड अलर्ट जारी,कई संभागों में भारी वर्षा

मौसम चेतावनी:छत्तीसगढ़ में इन स्थानो पर होगी भारी से अति भारी बारिश