छत्तीसगढ़ सरकार ने बदले कई IAS के प्रभार,रायपुर कलेक्टर होंगे सौरभ कुमार

डॉ.एस.भारतीदासन को मिला जनसम्पर्क का जिम्मा,बने CPR

रायपुर | छतीसगढ़ सरकार ने आज IAS अधिकारीयों में बड़ा बदलाव किया है। राजधानी के कलेक्टर के तबादले पर सभी की निगाह थी। अब रायपुर जिले के जिलाधीश सौरभ कुमार होंगे। वर्तमान में सौरभ कुमार रायपुर नगर निगम के आयुक्त हैं। वहीँ डॉ.एस.भारतीदासन को जनसम्पर्क का जिम्मा सौंपते हुए उन्हें CPR बनाया गया है। साथ ही तारण प्रकाश सिन्हा को राजनांदगांव कलेक्टर बना दिया गया है। 

सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश में 29 IAS  अफसरों के तबादले का लिस्ट जारी कर दिया है। 7 जिलों में कलेक्टर को बदला गया है जिसमे रायपुर,कोरबा,बलरामपुर,धमतरी,जांजगीर-चाम्पा,राजनांदगांव और मुंगेली शामिल है। साथ ही 22 अधिकारीयों को भी इधर से उधर किया गया है। 

अब राजधानी के नगर निगम की जिम्मेदारी 2015 बैच के IAS अफसर प्रभात मल्लिक के हाथ होगी। निगम आयुक्त सौरभ के काम से खुश होकर ही उन्हें रायपुर का ही कलेक्टर बना दिया गया है। सौरभ कुमार 2009 बैच के IAS हैं।   

देखिये IAS तबादले की पूरी सूची-

संबंधित पोस्ट

छत्तीसगढ़ का वर्चुअल योग मैराथन गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश में 10 लाख से अधिक लोग करेंगे योग

कोविड की संभावित तीसरी लहर से पहले छत्तीसगढ़ सरकार की जोर आजमाइश शुरू

18+में हो रही वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की त्रुटियों में CMHO करेंगे सुधार

पड़ोसी राज्यों में बढ़ते कोरोना मामलों से छत्तीसगढ़ में सावधानी जरूरी

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को ‘छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन’ का होगा आयोजन

गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर विक्रेताओं को 3.07 करोड़ की राशि अंतरित

नियमित रूप से संचालित हो रही है अम्बेडकर अस्पताल की ओपीडी

GOM में कांग्रेस शासित राज्य के सदस्यों को शामिल नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण-CM बघेल

राज्य सरकार देगी कक्षा 8वीं तक 500 और 12वीं तक 1 हजार प्रति माह की छात्रवृत्ति

छत्तीसगढ़ के समग्र विकास हेतु उपाय सुझाने के लिए टॉस्क फोर्स गठित

कोरोना से दिवंगत मीडिया कर्मी के आश्रितों को मिलेगी सहायता