बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संकट के चलते कई जिलों में टोटल लॉक डाउन लगाया गया है। जिसके चलते रेल यात्रा भी बाधित हुई है। जिला प्रशासन के आदेश के बाद लगभग सभी जिलों की सीमाएं बंद कर दी गई है। यही कारण है की लोगों की आवाजाही भी बंद है।
इन्ही कारणों के कारण रेल मुसाफिर ट्रेन में दिखाई नहीं दे रहे हैं। जिससे रेलवे को राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसी के मद्देनजर बिलासपुर रेलवे ज़ोन ने चार यात्री ट्रेनों का परिचालन 31 मई 2021 तक रद्द किया है।
गौरतलब है कि कोरोना माहामारी के भयावह स्थिति का असर रेल यात्रा पर भी पड़ा है। बिलासपुर जोन ने आदेश जारी कटे हुए कहा कि यात्रियों की कमी के फलस्वरूप रायपुर-दुर्ग-डोंगरगढ़-बिलासपुर एवं छिंदवाड़ा-इतवारी के मध्य चलने वाली 4 जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेनों को 31 मई 2021 तक रद्द किया गया है।
1) 08703/08704 रायपुर-दुर्ग-रायपुर दैनिक मेमू स्पेशल।
2) 08705/08706 रायपुर-डोंगरगढ़-बिलासपुर दैनिक मेमू स्पेशल ।
3) 08717/08708 रायपुर-दुर्ग-रायपुर दैनिक मेमू स्पेशल।
4) 08119/08120 इतवारी-छिंदवाड़ा-इतवारी, दैनिक पैसेंजर स्पेशल।
This website uses cookies.