कोरोना संक्रमित महिला की फांसी लगा खुदकुशी

संक्रमण के बाद वह होम आइसोलेशन में थी

बिलासपुर| छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों के ख़ुदकुशी का सिलसिला जारी है|  बिलासपुर जिले के तखतपुर इलाके में कोरोना संक्रमित महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली| माना जा रहा है कि  दहशत में आकर महिला ने अपनी जान दी| संक्रमण के बाद वह होम आइसोलेशन में थी|

बिलासपुर जिले के तखतपुर इलाके के ग्राम चोरमा में  हुए इस घटना की पुलिस जांच जारी  है।

पुलिस के मुताबिक  तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चोरमा निवासी मजदूर  मणीशंकर कश्यप     की पत्नी रानी कश्यप की  करीब छह दिन तबीयत बिगड़ गई थी। इसके चलते वह तखतपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज कराने आई थी।

इस दौरान उनकी कोरोना की जांच की गई, जिसमें रिपोर्ट पाजिटिव आया। इस पर स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें कोरोना कीट (दवाइयां) देकर घर में रहने की सलाह दी। इसके बाद पति-पत्नी दवाई लेकर गांव चले गए। तब से रानी कश्यप होम आइसोलेशन में रहकर दवाई ले रही थी।

बताया गया की संक्रमण के डर से इस दौरान पति, बेटा व बेटी उससे दूर रहने लगे थे।

शनिवार की सुबह रानी का बेटा सुनील कश्यप अपनी मां को देखने गया, तब उसकी लाश फंदे पर लटक रही थी।

उसने इस घटना की जानकारी अपने पिता को दी। फिर कुछ ही देर में खबर गांव में फैल गई  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी गांव पहुंच गई।

बता दें इसके पहले बिलासपुर जिले में ही कोरोना संक्रमित युवती ने माँ की मौत के बाद फांसी लगा ली थी|

इसी तरह बलौदाबाजार में प्रेमी के कोरोना संक्रमित होने का बाद प्रेमिका ने फांसी लगा ली थी|

 

संबंधित पोस्ट

कोरोना मरीज ने अस्पताल से भागकर फांसी लगा ली

अवसाद में आकर कोरोना मरीज ने अस्पताल की इमारत से कूद की ख़ुदकुशी

सारंगढ जेल में कैदी की लाश फांसी पर लटकी मिली, ख़ुदकुशी ?

महाराष्ट्र की ‘लेडी सिंघम’ की गोली मार ख़ुदकुशी

9 बरस की बालिका को तम्बाखू की लत, दादी ने डांटा तो, फांसी लगा ली

पाकिस्तान के टिकटॉक स्टार शहजाद ने की खुदकुशी

उप्र : बेटे का सिर काटकर मां ने की खुदकुशी  

हैदराबाद : बकाया फीस नहीं भर पाने के चलते छात्रा ने खुदकुशी की

छत्तीसगढ़ में उत्तरप्रदेश के आईटीबीपी जवान ने फांसी लगाई

महिला इंजीनियर ने लखनऊ सजीपीजीआईएमएस के पास सरे राह किया आत्मदाह

राजनांदगांवः छुट्टी में घर आए पुलिस जवान की फांसी लगा खुदकुशी

भोजपुरी अभिनेत्री अनुपमा पाठक ने मुंबई आवास में की खुदकुशी