उप्र : प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति को जिंदा जलाया

कासगंज (उप्र)| कासगंज जिले के पहाड़पुर गांव में 25 वर्षीय पति को पत्नी ने कथित रूप से अपने प्रेमी की मदद लेकर जिंदा जलाया । विवाहित युवक अमित कुमार की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

अमित के पिता ने बहू और उसके पिता सहित अन्य तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पुलिस के मुताबिक, एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अमित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अमित के पिता सुरेश चंद के अनुसार, उनकी बहू का स्थानीय निवासी राकेश के साथ अवैध संबंध था।

उन्होंने कहा, “अमित का दोस्त हेमंत, जो राकेश का भी दोस्त है, ने शनिवार को अमित को फोन कर अपने नजदीकी ईंट-भट्ठे पर बुलाया। बाद में वहां अमित बेहोश पाया गया। वह गंभीर रूप से जल गया था।”

उन्होंने दावा किया कि हेमंत और राकेश के साथ मिलकर उनकी बहू संगीता ने पति अमित को बांध दिया और उसके बदन पर डीजल डालकर आग लगा दी।

उन्होंने कहा, “संगीता का पिता राम स्वरूप भी मेरे बेटे की हत्या में शामिल है।”

UP man dies after being set on fire by wife, paramourएडिशनल पुलिस अधीक्षक आदित्य वर्मा ने कहा, “अमित के पिता से मिली शिकायत के आधार पर संगीता, हेमंत जाटव, राकेश और राम स्वरूप के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।”

–आईएएनएस

संबंधित पोस्ट

यूपी : शराब के नशे में पहुंचे दूल्हे से दुल्हन ने शादी से किया इनकार

माह भर में एक परिवार के 5 सदस्यों की मौत, एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव   

ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर चलते बने यूपी के भाजपा विधायक शरद अवस्थी

प्रेमी ने फोन पर किसी और से बात की तो प्रेमिका ने मार डाला

यूपी में कोरोना लक्षण सामने आने के कुछ ही घंटों में चार की मौत

ओडिशा के मजदूर की पत्नी स्टेशन पर मदद मांगती रही, पति ने तड़पते दम तोडा

उप्र : फोन पर व्यस्त नर्स ने महिला को एक साथ कोविड वैक्सीन की 2 खुराक दी

उप्र में नगरसेवक की पत्नी और 2 बच्चों को जिंदा जलाया

बीमा की राशि हड़पने के लिए पति ने डॉक्टर से कराई पत्नी की हत्या

उप्र : बेटे का सिर काटकर मां ने की खुदकुशी  

वेलेंटाइन सप्ताह में पत्नी ने कराया पति पर हमला, पति ने गाए, दिल के अरमां  

उप्र : शख्स ने विवाहित पड़ोसी महिला को चाकू से गोदा, एसिड डाला