पिथौरा| महासमुंद जिले के पिथौरा से सटे बलोदाबज़ार जिले के अर्जुनी वन परिक्षेत्र में वन विभाग की सक्रियता से सोमवार को तीन ग्रामीण सागौन पेड़ काट कर उसके सिलपट ले जाते पकड़े गए।सभी आरोपियों पर वन संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वन एस डी ओ उदय सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में अर्जुनी रेंज में पदस्थ रेंजर टी आर वर्मा द्वारा अपने क्षेत्र में अवैध कटाई,वन्यप्राणी शिकार एवम वन भूमि में अतिक्रमण के अनेक मामलो में कार्यवाही की है।
सोमवार को भी अर्जुनी में नवपदस्थ प्रशिक्षु आई एफ एस अशोक बाजपेयी के साथ वन अमल गस्त में निकल था।इस दौरान क्षेत्र गिन्दोला परिवृत्त में तीन ग्रामीण बलराम भारती पिता रामायण,बिनाराम पिता रामायण भारती, एवम राजकुमार पिता पुनिराम भारती अपने कंधे पर सागौन के सीलपट लाद कर ले जाते दिखे।जिन्हें पकड़ कर कार्यवाही की गई।
सिलपट अर्जुनी परिक्षेत्र के कक्ष क्र 389 से चोरी की गई जो कि कुल 0’034 घन मीटर बताई गई।गस्त में विभाग के रेंजर टी आर वर्मा प्रशिक्षु आई एफ एस अशोक बाजपेयी सहित डिप्टी रेंजर गिन्डोला संतोष चौहान,वन रक्षक भागवत प्रसाद,कृष्णा कुमार गिरजा प्रशाद कैवर्त्य,एवम फिरत राम यादव सहित वन अमल गस्त में थे।
This website uses cookies.