एसीबी की कार्यवाही,आरआई रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
भूमि सीमांकन के लिए मांगी थी रिश्वत

जांजगीर-चांपा | जमीन सीमांकन करने के एवज में रिश्वत लेना राजस्व निरीक्षक शिव ठाकुर को महंगा पड़ा। आज आरआई शिव ठाकुर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। जिसके बाद एसीबी ने करवाई को आगे बढ़ाते हुए आरोपी सही ठाकुर को हिरासत दाखिल करवा दिया है।
ये था मामला
कोमल पाण्डेय ग्राम भड़ेयापारा खरौद, थाना शिवरीनारायण, जिला जांजगीर का रहने वाला है। उसके पैतृक भूमि का सीमांकन करने वह कई बार आरआई शिव ठाकुर के पास गया था। पीड़ित को खसरा नंबर-309/1, रकबा 10 डिसमिल, जमीन सीमांकन करवन था। लेकिन लेनदेन नहीं होने के कारण आरआई सीमांकन करने में आनाकानी कर रहा था। इस दौरान राजस्व निरीक्षक ने पीड़िता से 10 हजार रूपये रिश्वत मांगी थी। पीड़ित कोमल पांडेय ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी।
रंगे हाथो हुई गिरफ्तारी
शिकायत के बाद एण्टी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी ने पीड़ित कोमल पांडेय को सत्यापन डिजिटल वाईस रिकार्डर देकर आरआई शिव ठाकुर के पास भेजा। रिश्वत लेते पीड़ित ने सारी बात रिकॉर्ड कर लिया। प्रार्थी के द्वारा मौके पर 3 हजार रूपये दे दिया गया व शेष रकम 7 हजार रूपये को बाद में देना तय हुआ। आरोपी को आज जांजगीर स्थित लालू स्वीट्स रेस्टोरेंट केरा, मेन रोड जांजगीर में बुलाया गे। जहाँ पीड़ित कोमल पांडेय ने 7 हजार रूपये रिश्वत दिया। जिसके बाद एसीबी ने आरआई शिव ठाकुर को रिश्वत लेते पकड़ा गया। रिश्वत की रकम आरोपी के पास से जप्त की गई है। इसके बाद आरोपी शिव ठाकुर को एसीबी ने हिरासत में लिया एवं उनसे पूछताछ किया जा रहा है।