रात को पड़ोसन के बेडरूम में घुसते पकड़ा गया, पुलिस आई तो जहर खा लिया
पुलिस की टीम जब आरोपी को पकड़ने गई तो उसने जहर खा लिया

बिलासपुर| युवक की पड़ोसन पर बुरी नीयत थी लिहाजा रात को उसके बेडरूम में दाखिल हुआ| किसी के छूने के अहसास से पड़ोसन की नींद खुल गई और शोर मचाया| घर के लोगों ने आरोपी युवक को पकड लिया| पुलिस कार्यवाही के डर से जहर खा लिया| उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है|
मिली जानकारी के अनुसार मुन्ना कश्यप नामक इस आरोपी को रात में अपनी पड़ोसन के कमरे में घुसते हुए पकड़ा गया था| बताया गया कि नशे का आदी मुन्ना अपनी पड़ोसन पर बुरी नीयत रखता था| रात को वह छत से होते हुए पड़ोसन के बेडरूम में घुस गया | महिला नींद में थी| किसी के छूने के अहसास से उसकी नींद खुल गई और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया| परिजन पहुचे और उसे पकड लिया| इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा|
इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम जब आरोपी मुन्ना को पकड़ने उसके घर गई। इस बीच उसने जहर खा लिया। उसे सिम्स में दाखिल काया गया है जहाँ इलाज जारी है। इधर पुलिस महिला और उसके घर वालों से भी इस बाबत पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि खेती -किसानी करने वाला यह आरोपी युवक नशे का आदी है |
बता दें नशे के कारण कई हत्या, बलात्कार , जैसे संगीन जुर्म किये जाने के मामले अक्सर देखने सुनने मे आते हैं| नशे में या नशे के लिए चोरी करते मामलों में ये बातें सामने आती रहती हैं| नशे में अपने परिजनों से छोटी-छोटी बातों पर विवाद या झगडा आम है |आवेश में आकर हत्या भी कर बैठते हैं|
इस तरह की घटना सरगुजा में अभी हाल में सामने आई थी जहाँ शराब के नशे में चूर पति, पत्नी के समय पर खाना न दे पाने से इतना आवेश में आ गया की उसकी हत्या कर दी|