बीजापुर: अगवा सिपाही की नक्सल हत्या

बीजापुर|  बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ पुलिस थाना इलाके में नक्सलियों ने अगवा सिपाही की हत्या कर दी। जिला पुलिस बल के इस सिपाही को नक्सलियों ने कल शनिवार को तब अगवा कर लिया था जब वह अपने ससुराल जाने निकला था|

आज रविवार की सुबह इस सिपाही की लाश नक्सलियों ने सड़क पर फेंक दी। इसे देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया।

बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि  मृतक सिपाही सन्नू पूनम जिला बल का जवान था। सन्नू शनिवार को अपने ससुराल जाने के लिए निकला था। इसी दौरान पोंदुम गांव के पास से नक्सलियों ने सिपाही का अपहरण कर लिया था।

रविवार की सुबह नक्सलियों ने सिपाही की हत्या कर केशकुतुल के पास सड़क पर फेंक दिया। जवान की किसी धारदार हथियार से हत्या की गई। सड़क पर जवान का खून बिखरा हुआ है। अंदेशा जताया जा रहा है इसी सड़क के पास नक्सलियों ने जवान की हत्या की होगी।

पुलिस की टीम इलाके की सर्चिंग कर रही है।

बता दें कल शनिवार को ही बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में एक मुठभेड़ में जिला पुलिस बल के जवानों ने दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया था।

पुलिस ने शव हथियार और विस्फोटक भी बरामद किये थे|

संबंधित पोस्ट

नक्सलियों ने दी महीने भर पहले अगवा आरक्षक की हत्या सूचना

नारायणपुर में नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगी जेसीबी जला दिया

नक्सलियों ने बीजापुर में ASI का किया अपहरण ?

महासमुंद: घर घुसकर महिला की गला रेतकर हत्या

केशकाल में नक्सलियों ने 22 गाड़ियों को किया आग हवाले

अपनी प्रेमिका को इसलिए मार डाला क्योंकि वह

पाकिस्तान में हिंदू अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकार की हत्या

प्रेम संबंध टूटने से नाराज किशोर ने साथी संग की हत्या

शादी समारोह में नक्सलियों ने युवक को गोली मारी

उप्र : सहकर्मी ने अंडरवियर चुराया, चाकू मारकर हत्या कर दी

एकतरफा प्रेम: युवक ने युवती को सरेराह दिनदहाड़े गोली मार दी

बिस्तर गंदा करने पर चाची ने 5 साल के मासूम की ली जान