बिलासपुर : बीमार 13 बरस की बेटी से बलात्कार, आरोपी पिता गिरफ्तार
इलाज करवाकर लौट रहे पिता ने जंगल में किया बलात्कार

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र इलाके में बीमार 13 बरस की बेटी का इलाज करवाकर लौट रहे पिता ने जंगल में उसके साथ बलात्कार किया | घटना के बाद फरार आरोपी को रायपुर धरसीवां इलाके से गिरफ्तार किया गया है|
मिली जानकारी के अनुसार पेशे से ऑटो चालक तखतपुर निवासी आरोपी अपनी 13 बरस की बीमार बेटी का इलाज करने के लिए 31 अक्टूबर को शहर के अस्पताल ले गया था |
वहां से लौटते समय कानन पेंडारी के जंगल इलाके में बेटी से बलात्कार किया। इसके बाद उसे घर छोड़कर भाग निकला। उसने किसी को न बताने और जान से मरने की धमकी भी दी थी |
घर पर बेटी को गुमसुम देखकर मां ने जब पूछा तो उसने अपनी आपबीती बताई |
पीड़िता की मां अपने समाज लोगों के साथ थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई ।
उसने पुलिस को बताया कि उसकी 13 वर्षीय बेटी के साथ उसके पति ने ही बलात्कार किया है।
उसने इसकी जानकारी समाज के पदाधिकारियों को दी फिर उनके साथ यहाँ पहुंची है |
बताया जाता है कि पीड़िता के साथ उसकी छोटी बहन भी जाना चाहती थी लेकिन उसे साथ जाने से मना कर दिया था |
सूचना मिलते ही सक्रिय पुलिस ने फरार आरोपी की खोजबीन शुरू की |
समाज के लोगों ने भी आरोपी के बारे में पतासाजी की तो उसका सिलतरा फैक्ट्री क्षेत्र में होने का पता चला|
उसके बाद मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर रविवार देर शाम रायपुर के धरसींवा इलाके से गिरफ्तार किया गया।
घटना सकरी थाना क्षेत्र में होने के कारण तखतपुर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला वहां ट्रांसफर कर दिया है।
बता दें कि नाबालिग युवतियों -बच्चियों से बलात्कार के आरोपी अक्सर रिश्तेदार , करीबी या फिर जान पहचान वाले निकलते हैं | हाल ही में मामा-भांजे ने मिलकर गैंगरेप किया था|