राजस्थान में बिकी छत्तीसगढ़ की महिला, 1 गिरफ्तार

राजनांदगांव| काम दिलाने के बहाने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की एक महिला को राजस्थान में बेच दिये जाने का एक और मानव तस्करी का मामला सामने आया है| मामले के आरोपियों में से एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि चार आरोपी फरार हैं| घटना डोंगरगढ़ के तुमडीबोड़ इलाके की है|

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव जिले की तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी में कुछ दिन पूर्व ही पीड़िता ने अपराध दर्ज कराया था, जिसके बाद आरोपी एक महिला  को दुर्ग जिले के खुर्सीपार से गिरफ्तार किया गया है| बाकी चार आरोपी फरार हैं| बाकि की तलाश जारी है|

पुलिस का कहना है कि राजस्थान में काम दिलाने के बहाने महिला को बहला-फुसलाकर यहां से ले गए थे और वहां उसे बेच दिया गया|

बता दें पिछले कुछ बरस से छत्तीसगढ़ के कई कई इलाकों से मानव तस्करी का मामला सामने आया है| सरगुजा के जशपुर , दुर्ग के राजनादगांव, बस्तर के कोंडागांव,  और राजधानी रायपुर में भी इस तरह के मानव तस्करी के मामले सामने आ चुके है|

सन 2020 में नवंबर महीने में डोंगरगढ़ में मानव तस्करी का मामला सामने आया था, जिसमें 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है|

इस मामले में एक शादीशुदा महिला को हरियाणा ले जाकर बेच दिया गया था और उसकी शादी भी करा दी गई थी| राजनांदगांव एएसपी कविलाश टंडन के मुताबिक डोंगरगढ़ के इस मामले में पूरे 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है| पुलिस की कार्रवाई जारी है|

मानव तस्करी का एक बड़ा मामला बस्तर के कोंडागांव जिले से हाल ही में 2 माह पहले सामने आया था| मेरिज ब्यूरो की आड़ में दो युवतियों को एम पी के गुना में बेच दिया गया था| पुलिस ने मामले में  मेरिज ब्यूरो संचालिका समेत  5 को गिरफ्तार किया था| साथ ही दोनों नाबालिग युवतियों को बरामद भी कर लिया गया था|

 

संबंधित पोस्ट

कोलकाता को हराकर राजस्थान ने लगाई 2 स्थान की छलांग ‘ 

आईपीएल 14 : बेंगलोर की कड़ी चुनौती का सामना करेगी राजस्थान  

आईपीएल 14 : राजस्थान को 45 रन से हराकर चेन्नई दूसरे नंबर पर पहुंची 

आईपीएल-14 : 16 करोड़ी मॉरिस ने राजस्थान को दिलाई सीजन की पहली जीत

आईपीएल-14 : आज वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब का सामना राजस्थान से

राजस्थान में अनाज के टैंक में लुकाछिपी खेल रहे 5 बच्चों की मौत 

राजस्थान में एक महिला 5 माह में 31 बार हुई कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बस में लगी आग, 6 की मौत

मैरिज ब्यूरो की आड़ में मानव तस्करी, युवतियां बरामद, गिरोह के 5 गिरफ्तार

राजस्थान के किसान की 3 बेटियों को एक साथ दी गई पीएचडी की उपाधि  

राजस्थान : सत्तारूढ़ कांग्रेस को एक बड़ा झटका, पंचायत चुनाव में भाजपा का कब्जा

राजस्थान: पाइप बस की खिड़की तोड़ अंदर घुसा, 2 की मौत