लॉकडाउन में फर्जी अधिकारी बन उगाही करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपियों से अधिकारियों की सरकारी दस्तावेज बरामद

धर्मेंद्र महापात्र,जगदलपुर | लोग इन दिनों कोरोना के महामारी से त्रस्त है तो दूसरी ओर संक्रमण को रोकने लगाई जा रही लॉकडाउन में फायदा उठाने से भी लोग चूक नही रहें हैं। ऐसी ही दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,जो लॉक डाउन की अवधि में लोगों से अधिकारी बन कर उगाही कर रहे थे।
इनके पास से छतीसगढ़ शासन की लोगो लगी रसीदे,फर्जी आईडी कार्ड,कलेक्टर,स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य बड़े अधिकारियों की सरकारी दस्तावेज भी बरामद किया गया है।
दरअसल, कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि जगदलपुर एवं आसपास क्षेत्रों में कुछ व्यक्ति अपने आप को तहसीलदार और राजस्व अधिकारी बनकर लॉकडाऊन में निर्धारित समय सीमा में दुकान बंद नहीं किएए जाने पर धमकी देते थे। यही नहीं फर्जी तरीके से चालान काटकर रूपये की उगाही भी किया जाने की जानकारी पुलिस को मिली।
जगदलपुर तहसीलदार के लिखित आवेदन पर पुलिस ने इन शातिर युवकों को ढूढ निकाला और अपने गिरफ्त में ले लिया। जीत उर्फ राजीव रक्षित और मोहम्मद शाहबाज खान के पास से 16 नग फर्जी 5,000 रूपये नगद,2 मोबाईल और 1 परिचय पत्र बरामद किया गया है। परिचय पत्र में बकायदा आरोपी का पद तहसीलदार दर्शया गया है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने ग्राम सेमरा, आड़ावाल, नियानार और जगदलपुर शहर में दुकानदारों को धमकी देकर अवैध रूप से रूपये पैसे की उगाही करना स्वीकार किया है। मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेज दिया गया है।