गढ़चिरौलीः रसद लेने निकले जवानों पर नक्सल हमला, एक शहीद, हाईअलर्ट
एक जवान जख्मी , नक्सल स्माल एक्शन टीम का हमला

प्रदीप मेश्राम,राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव जिले की सीमा से सटे महाराष्ट्र गढ़चिरौली के भामरागढ़ डिवीजन में
आज शुक्रवार सुबह नक्सलियों ने रसद लेने जा रहे पुलिस जवानों पर घात लगाकर हमले में एक जवान शहीद हो गया। जबकि एक जवान बुरी तरह हमला में जख्मी हुआ है। स्वतंत्रता दिवस से पहले हुए इस हमले के चलते सीमा पर हाईअलर्ट जारी किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ डिवीजन के कोठी पुलिस सहायता केंद्र में पदस्थ डी. नंदेश्वर अपने सहकर्मी दिनेश भोसले के साथ आज शुक्रवार सुबह 10 बजे रसद लेने (किराना सामान) लेने गया था। कोठी गांव में स्थित किराना दुकान से खरीदी करने के बाद लौटते समय दोनों पर नक्सलियों के स्माल एक्शन टीम ने हमला कर दिया। जिसमें डी. नंदेश्वर शहीद हो गया और दिनेश भोसले नामक आरक्षक वारदात में बुरी तरह घायल हो गया है।
अधिक पढ़ें
घायल जवान को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया है। वहां से हेलीकाप्टर द्वारा गढ़चिरौली लाए जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि जवानों की गतिविधियों पर नक्सलियों द्वारा नजर रखी जा रही थी। घात लगाकर नक्सली गांव में ही जमे हुए थे। मौका पाते ही ग्रामीण वेशभूषा में आए नक्सलियों के स्माल एक्शन टीम ने घटना को अंजाम दिया। स्वतंत्रता दिवस से पहले हुए इस हमले के चलते सीमा पर हाईअलर्ट जारी किया गया है।