जांजगीर: माँ-बेटा दोनों शराब के नशे में, फिर बेटे ने पीट-पीटकर हत्या कर दी
घटना जांजगीर जिले के बम्हनीडीह इलाके की

जांजगीर| दोपहर में ही माँ-बेटा दोनों शराब के नशे में, खाना खाने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि बेटे ने पीट-पीटकर अपनी मां की हत्या कर दी। घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग के जांजगीर जिले की है|
पुलिस के मुताबिक यह घटना जांजगीर जिले के बम्हनीडीह इलाके की है| बताया जाता है कि सोंठी बावाडेरा निवासी शारदा बाई गोस्वामी नामक महिला अपने दो बेटे और बुजुर्ग सास-ससुर के साथ रहती थी।
बेटा विक्रम ही नहीं खुद शारदा को भी शराब की लत थी। मंगलवार दोपहर शारदा शराब पी रखी थी। इसी दौरान नशे में धुत विक्रम पहुंचा।
शराब के नशे में धुत दोनों में खाना खाने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि बेटे ने माँ की डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी| वह जान बचाने भागी पर सिर पर बेटे के ताबड़ तोड़ वार से उसकी मौके पर ही मौत हो गई|
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में शराब की नशाखोरी एक बड़ी समस्या बनकर सामने आती जा रही है|नशे के लिए चोरी, लुट, हत्या जैसे अपराध सामने आते जा रहे हैं |छत्तीसगढ़ की महासमुंद पुलिस ने लाखों की शराब के साथ तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है|
शराब की अवैध बिक्री ने इसे और गम्भीर बना दिया है| शराबबंदी को लेकर आई सरकार ने अब तक इस ओर कदम नहीं उठाया है|
शराब से परेशान कई पंचायत अब अपने स्तर पर शराबबंदी करने लगे हैं और इसकी सबसे ज्यादा शिकार महिलाएं भी सजग होने लगी हैं|