कोरिया: पति के पास लौट रही प्रेमिका से नाराज प्रेमी ने उसके बेटे की हत्या कर दी
घटना कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ के झगराखंड थाना इलाके की

मनेन्द्रगढ़| शादीशुदा प्रेमिका के अपने पति के पास लौट आने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका के बेटे की अपहरण कर हत्या कर दी| घटना कोरिया जिले के झगराखंड की है| पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत सहयोग करने वाले अपचारी बालकों को भी गिरफ्तार कर लिया है|
पुलिस के अनुसार 13 नवम्बर को दफाई खोंगापानी निवासी राकेश चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका साढ़े 8 साल का बीटा ऋषि चौधरी 13 नवम्बर से लापता है | उसने अपहरण का शक जताया|
रिपोर्ट पर कोरिया एस पी चन्द्रमोहन सिंह ने पतासाजी के लिए अलग-अलग टीमें बनाई|
टीम घटनास्थल जाकर तहकीकात शुरू की| गाँव के ही बबलू यादव नामक युवक से जब पुछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया|
आरोपी बबलू ने बताया कि उसका प्रेम संबंध ऋषि चौधरी की माँ लीलावती से था| वह उसे 7-8 माह पहले भगाकर ले गया था| पर वह अब अपने पति के पास लौटना चाहती थी| और अपने मायके में रह रही थी| पति भी उसे अपनाने के लिए तैयार था|
इसके कारण वह बदला लेने ऋषि और उसके चचेरे भाई को मोबाईल दिलाने के बहाने बुलाने लगा| 13 नवम्बर को उसने ऋषि के चचेरे भाई को पैसे दिये और लेकर आने कहा|
जब वह उसे लेकर आया तो अपनी मोटरसाइकिल में बिठाकर इंटभठे के पास ले आया और पानी में डुबोकर हत्या कर दी | लाश को वहीँ मिटटी में ढँक दिया|
पर उसे डर था की कही उसका चचेरा भाई राज न खोल दे लिहाजा 14 नवम्बर को 2 नाबालिक दोस्तों को लेकर आया और उनकी मदद से लाश निकालकर बोरे में भरा और उससे दूर ले जाकर दफना दिया|
जहाँ पहले लाश को दफनाया था वहां एक सूअर मारकर फेंक दिया ताकि लोगों को शक न हो|
पुलिस ने अजय यादव और उसके सहयोगी 3 नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है|