महासमुंद: अवैध शराब के खिलाफ पिथौरा पुलिस की मुहिम, छापे, 3 गिरफ्तार
चार स्थानों पर महुआ निर्मित शराब बरामद

पिथौरा| महासमुंद की पिथौरा पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध एक अभियान चला कर चार स्थानों पर महुआ निर्मित कोई 30 लीटर से अधिक अवैध शराब पकड़ने में सफलता पाई है।सभी चार आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
क्षेत्र में महुआ निर्मित्त शराब की बिक्री होने की मुखबिरों द्वारा सूचना देने के बाद स्थानीय प्रशिक्षु थाना प्रभारी डी एस पी अपूर्वा सिंह क्षत्रिय द्वारा टीम बना कर चिन्हित स्थानों पर दबिश देकर अवैध शराब जब्त कर कुल तीन आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
पहली कार्यवाही ग्राम जमहर के नान दाऊ निर्मलकर पिता समारू राम (29),के पास से खुसरूपाली मार्ग पर अवैध महुआ शराब बेचते पकड़ा गया।आरोपी के कब्जे से 8 लीटर महुआ शराब जब्त की गई।
दूसरी घटना में ग्राम बिंधनखोल के नाला के महुआ शराब बेचते नटवर प्रधान उर्फ नाटो पिता नरसिंह प्रधान निवासी बिंधनखोल के पास से दो जरकिन में रखे 10 लीटर शराब जब्त की गई। इसके अलावा बिंधनखोल निवासी ही दसरथ यादव पिता पूरन यादव के पास से एक बड़ी जरकिन में कोई 10 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई| सभी आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है।
हथभट्ठी में शराब बनाते पकड़ा गया
स्थानीय पुलिस ने उक्त तीन मामलो के अलावा चौथा अवैध शराब का मामला ग्राम गोपालपुर में पकड़ा है।इस ग्राम में आरोपी कुलदीप भोई पिता भगवानों भोई(35)निवासी ग्राम किशनपुर द्वारा ग्राम के बाहर भट्ठी लगा कर शराब का अवैध निर्माण किया जा रहा था।इस आरोपी से कोई साढ़े तीन लीटर तैयार की गई महुआ शराब जब्त कर कार्यवाही की गई।