राजनांदगांव:बलात्कार-हत्या के आरोपी को फांसी की मांग, रैली-प्रदर्शन

कांकेतरा में एक माह पूर्व तीन साल के मासूम के साथ हुई थी घटना

प्रदीप मेश्राम, राजनांदगांव। बलात्कार के बाद हत्या करने वाले आरोपी को फांसी की मांग को लेकर राजनांदगांव शहर से सटे ग्राम कांकेतरा के ग्रामीणों ने मंगलवार को रैली निकालकर प्रदर्शन किया | प्रदर्शनकारियों में मासूम की मां भी शामिल है। ग्राम कांकेतरा में करीब एक माह पूर्व तीन साल की एक मासूम बच्ची के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया था।

ग्रामीणों का आरोप है कि कानूनी जांच में विलंब किया जा रहा है। जिसके चलते न्याय की संभावना क्षीण होती जा रही है। इसी के मद्देनजर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन लेकर शहर में रैली निकालते हुए ग्रामीणों ने अविलंब पूरे मामले की फॉस्ट ट्रैक में सुनवाई किए जाने पर जोर दिया। उनकी मांग है कि फास्ट ट्रैक में फैसले के तहत आरोपी को फांसी दिया जाना चाहिए। जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

इससे पहले स्थानीय ईमाम चौक में रैली की शक्ल लेकर ग्रामीणों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की। स्थानीय कलेक्टोरेट के सामने जुटे ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए तत्काल फास्ट ट्रैक में अपराध को शामिल करने की मांग की। ज्ञात हो कि बीते माह 25 अगस्त को कांकेतरा में मासूम की हत्या करने का मामला सामने आया था।

मासूम बच्ची की मां रेवती यादव का कहना है कि मेरी छोटी सी बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दिया गया। हत्या करने वाले अपराधी को जल्द से जल्द फांसी दिलाने के लिए यह रैली निकाली गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द फांसी होनी चाहिए। उन्होंने कहा जिस प्रकार मेरी बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया। उस प्रकार किसी अन्य बच्ची, बेटी, बहू के साथ ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसी उद्देश्य को लेकर इस रैली का आयोजन कर आरोपी को सजा दिलाने की मांग की जा रही है।

जीवनदान संस्था से जुडे महेन्द्रलाल जंघेल ने कहा कि बच्ची को हमने एक माह पहले श्रद्धांजलि दी थी। देश में इस तरह की घटनाएं होती आ रही है। इस मामले को जल्द से जल्द फॉस्ट्र ट्रैक में चलाकर आरोपी को फांसी हो, ताकि समाज के लिए एक सबक मिले और आरोपी ऐसा काम के लिए 10 बार सोंचे। उन्होंने कहा कि कलेक्टर और एसपी से इस मामले को अवगत कराते मामले में जल्द न्याय दिलाया जाए।

संबंधित पोस्ट

दुर्ग :विवाद के बाद बेटे ने लगाई फांसी, बाप ने ट्रेन के आगे दे दी जान

राजनांदगांव: बदमाशों ने आधी रात हिस्ट्रीशीटर को चाकू से गोद मार डाला

राजनांदगांव: मोहला में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे आधा दर्जन वाहन फूंके

राजनांदगांव:छह माह से कोर्ट में ताले, वकीलों ने मांगी सरकार से क्षतिपूर्ति

राजनांदगांव: आजादी के बाद पहली बार देखी मलैदा ने चमचमाती सड़क

राजनांदगांवःग्रामीण महिला कांग्रेस की कार्यकारिणी में प्रभारी मंत्री अकबर के करीबियों का वर्चस्व

राजनांदगांवः झंडा जलाने के विवाद से तनाव के बीच बंद रहा मानपुर

राजनांदगांवः विश्व आदिवासी दिवस पर किसान-मजदूरों ने केंद्र  के खिलाफ किया प्रदर्शन 

राजनांदगांवः लो-वोल्टेज से त्रस्त ग्रामीणों का बिजली दफ्तर पर धरना-प्रदर्शन

Video-राजनांदगांवः पुलिस को देख जुआ खेलने जुटा युवक नदी में कूदा, मौत

Video-राजनांदगांवः नक्सल शहीदी सप्ताह का पहला दिन शांति से गुजरा

राजनांदगांवः15 घंटे वन अमले को छकाने के बाद सुरक्षित जंगल लौटा तेन्दुआ