सरगुजा: बाइक चोर गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार , 5 बाइक बरामद
लम्बे समय से सरगुजा में सक्रिय था यह गिरोह

अंबिकापुर । सरगुजा जिले में लंबे समय से हो रही बाइक चोर गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा । कोतवाली पुलिस की टीम ने चोरी की 5 बाइक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शहर में लगातार चोरी हो रही मोटरसाइकिल चोरी को लेकर पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस लगातार पतासाजी कर रही थी।
पुलिस के मुताबिक जगदीशपुर निवासी बजिंदर राजवाड़े व पंचदेव मंदिर निवासी एशानुल्लाह नाम के दो व्यक्तियों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बाइक चोरी हो गई है। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश में कर रही थी।
वही मुखबिर से कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की शहर के कुछ युवक पिछले कुछ दिनों से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस दर्रीपारा निवासी पप्पू साहू, लिंगो गोटसन, मोमिनपुरा निवासी सबान अंसारी, ठाकुरपुर निवासी सुखनंदन को धरदबोचा।
पुलिस ने जब चारों आरोपियों से पूछताछ किया तो उन्होंने चोरी का गुना कबूल किया। पुलिस की टीम ने आरोपियों के पास से 5 बाइक जप्त की है।
कोतवाली पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल कर दी है।