उप्र : देह सम्बन्ध से इंकार पर प्रेमी ने नाबालिग को अगवा कर जला दिया
पीड़िता को हालत बिगड़ने पर इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है

बलिया (उप्र) | उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गांव में प्रेमी युवक ने देह सम्बन्ध बनाने से इंकार करने पर नाबालिग प्रेमिका को अगवा कर जला दिया|
उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया कि 21 साल के आरोपी कृष्णा गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पीड़िता को बलिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया।
उत्तर प्रदेश के दुबहर थाना एसएचओ अनिल चंद्र तिवारी ने कहा कि लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी उस व्यक्ति की यौन इच्छाओं को खारिज कर रही थी इसलिए आरोपी ने उसकी बेटी को घर से अगवा किया और उसे जला दिया।
बता दें की उत्तर प्रदेश में हाल ही में नाबालिगों से रेप,गेंगरेप, शोषण आदि की घटनाएँ लगातार सामने आकर मिडिया की सुर्ख़ियों में हैं |
–आईएएनएस