उप्र : बेटे का सिर काटकर मां ने की खुदकुशी  

बुलंदशहर | उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के एक गांव में एक दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया है, जहां एक मां ने अपने 13 महीने के मासूम बेटे की गला काटकर हत्या कर दी और फिर खुद की जीवनलीला समाप्त कर ली।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह ने कहा कि 23 वर्षीय महिला जितेन्द्री मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और उसका पति राजस्थान में दर्जी का काम करता है।

जितेन्द्री ने गुरुवार को विजय नागलिया में कथित रूप से अपने बेटे की सिर काटकर हत्या कर दी और फिर अपने घर की छत से कूद गई।

जितेन्द्री की ननद ने कहा कि उसने किसी को छत से कूदते हुए सुना, जब उसने जितेन्द्री और उसके बेटे को कमरे में नहीं पाया तो छत पर पहुंची, जहां उन्होंने बच्चे का सिर कटा शव देखा।

उसने पुलिस को बताया कि उन्होंने जितेन्द्री की तलाश शुरू की और घर के पीछे के हिस्से में एक खाली पड़े कमरा मिला, जो अंदर से बंद था।

जब उन्होंने कमरा खोला तो देखा कि जितेन्द्री के गले के आसपास चोट के निशान थे और वह बेहोश पड़ी थी।
Baby beheaded, mother found dead in UP

अस्पताल ले जाते समय रास्ते में जितेन्द्री ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने कहा कि एक दरांती, जहरीला पदार्थ का एक पैकेट और एक दूध की बोतल भी पास में मिली।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच चल रही है।

–आईएएनएस

संबंधित पोस्ट

यूपी : शराब के नशे में पहुंचे दूल्हे से दुल्हन ने शादी से किया इनकार

मदर्स डे: एक माँ, जो बस्तर के बीहड़ गांवों में जान बचाने में जुटी

कोरोना संक्रमित महिला की फांसी लगा खुदकुशी

माह भर में एक परिवार के 5 सदस्यों की मौत, एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव   

ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर चलते बने यूपी के भाजपा विधायक शरद अवस्थी

यूपी में कोरोना लक्षण सामने आने के कुछ ही घंटों में चार की मौत

अवसाद में आकर कोरोना मरीज ने अस्पताल की इमारत से कूद की ख़ुदकुशी

CRPF कोबरा कंपनी कमांडर की गोली मार खुदकुशी 

सारंगढ जेल में कैदी की लाश फांसी पर लटकी मिली, ख़ुदकुशी ?

उप्र : फोन पर व्यस्त नर्स ने महिला को एक साथ कोविड वैक्सीन की 2 खुराक दी

शराब के नशे में चूर माँ बेसुध पड़ी रही, बच्ची ने भूख से तड़पते दम तोड़ा

महाराष्ट्र की ‘लेडी सिंघम’ की गोली मार ख़ुदकुशी