उप्र : शख्स ने विवाहित पड़ोसी महिला को चाकू से गोदा, एसिड डाला

आरोपी ने दो साल पहले उसी गांव में एक महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म करने की कोशिश की थी

बदायूं | उत्तर प्रदेश के बदायूं में  एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने एक विवाहित पड़ोसन के घर में घुसकर कथित तौर पर उसके मुंह में जबरन एसिड डालने की कोशिश करने से पहले उसे कई बार चाकू से गोदा। पुलिस ने यह जानकारी दी। गिरफ्तार किए जा चुके आरोपी ने दो साल पहले उसी गांव में एक महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म करने की कोशिश की थी।

32 वर्षीय महिला को गंभीर हालत में बदायूं के एक अस्पताल में ले जाया गया और उसे बेहतर इलाज के लिए बरेली के दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया।

घटना सोमवार को सकरी कासिमपुर गांव में हुई।

विवाहित पड़ोसन अपने तीन नाबालिग बच्चों के साथ घर पर थी जब आरोपी ने उस पर हमला किया।

बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि महिला को बेहतर इलाज मिले। आरोपी उस महिला का पड़ोसी है जिसका पति दिल्ली में काम करता है।” UP man stabs woman, pours acid on herउन्होंने कहा, “हमें पता चला है कि पीड़ित विवाहित पड़ोसन और आरोपी के बीच हाथापाई हुई थी। हमने एसिड की बोतल भी बरामद कर ली है। आरोपी पर धारा 307 (हत्या करने का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।”

एसएसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी सत्येंद्र जाटव ने करीब दो साल पहले एक अन्य महिला का दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। उसे तब ग्रामीणों ने पकड़ लिया था और उसकी पिटाई की थी।

–आईएएनएस

संबंधित पोस्ट

यूपी : शराब के नशे में पहुंचे दूल्हे से दुल्हन ने शादी से किया इनकार

माह भर में एक परिवार के 5 सदस्यों की मौत, एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव   

ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर चलते बने यूपी के भाजपा विधायक शरद अवस्थी

यूपी में कोरोना लक्षण सामने आने के कुछ ही घंटों में चार की मौत

उप्र : फोन पर व्यस्त नर्स ने महिला को एक साथ कोविड वैक्सीन की 2 खुराक दी

उप्र में नगरसेवक की पत्नी और 2 बच्चों को जिंदा जलाया

उप्र : बेटे का सिर काटकर मां ने की खुदकुशी  

उप्र : प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति को जिंदा जलाया

उप्र : पेड़ से बांधकर आदमी को जिंदा आग के हवाले कर दिया

“साहब , मैं जिंदा हूं। साहब, मैं एक इंसान हूं, कोई भूत नहीं”

उप्र : शादी के बाद भी प्रेम-संबंध नहीं तोड़ा तो पिता ने बेटी को गोली मार दी 

उप्र : 4 अधिकारियों को डिमोट कर चपरासी, चौकीदार बनाया