Video:मोटर सायकल चोरी करने वाला शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आरोपी ने की मोटर सायकल चोरी

धर्मेंद्र महापात्र,जगदलपुर | जगदलपुर शहर में मोटर सायकल चोरी के शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।  पिछले कुछ समय से शहर के अलग अलग जगहों से मोटर सायकल की चोरी की रिपोर्ट लगातार बोधघाट थाने में दर्ज हो रहीं थी। 

हो रही चोरी की घटनाओं के आधार पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने चोरों को दबोचने के लिये एक टीम गठित की उक्त टीम के द्वारा संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ ईश्वर कश्यप नाम के युवक ने शहर के अलग अलग क्षेत्रों से मोटर सायकल चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। ईश्वर ने 2 दिवस पूर्व मोटर सायकल हीरो पैशन प्रो नयापारा से और उसी रात एक अन्य मोटर सायकल हीरो पैशन प्रो चोरी की थी। एक सप्ताह पूर्व भी एक मोटर सायकल कोर्ट तिराहे से और कुछ दिन पूर्व होण्डा एक्टिवा  नयामुण्डा क्षेत्र से चोरी की बात आरोपी ने स्वीकार की है।

आरोपी ईश्वर कश्यप के कब्जे से उक्त तीन मोटर सायकल और एक होण्डा एक्टिवा बरामद कर लिया गया है। जप्त  वाहनों की अनुमानित कीमत 1,50,000 रूपये आंकी गई है। मामले में थाना बोधघाट ने आरोपी ईश्वर कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय जेल भेज दिया है।

Watch Video-

संबंधित पोस्ट

एक लाख से अधिक के गांजा के सहित रायपुर का आरोपी गिरफ्तार

अवैध रूप से शराब परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार,साँकरा थाना की कार्यवाही

जगदलपुर पुलिस ने फिर एक हीरा तस्कर को 189 नग हीरा के साथ किया गिरफ्तार

जंगल में चोरी छिपे महुआ शराब बनाते रंग हाथ एक आरोपी गिरफ्तार

खाने-पीने के विवाद पर जीजा की टांगी मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार  

शादी का झांसा देकर नाबालिग का देह शोषण, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग पीड़िता और परिवार को अगवा करने में ओपी गुप्ता निकला मास्टर माइंड

छेड़-छाड़ के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता

शादी के दबाव से तंग आकर युवती को जलाने का आरोपी गिरफ्तार

कांकेर की अगवा बालिका तेलंगाना से बरामद , आरोपी गिरफ्तार