देवपुर परिक्षेत्र में करंट से जंगली सूअर का शिकार,3 गिरफ्तार

रजिंदर खनूजा, महासमुन्द| पिथौरा से लगे  देवपुर परिक्षेत्र में के शुक्रवार की रात वन अमले को जंगली सूअर का शिकार कर मांस पका रहे चार ग्रामीणों को सूअर मांस सहित पकड़ने में सफलता मिली है। इसमें तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया।जबकि एक अन्य आरोप फरार बताया जा रहा है। सभी आरोपियों पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वन परीक्षेत्र देवपुर अंतर्गत कल शुक्रवार को प्रभारी रेंजर पंचराम यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग बांधा तालाब के पास जंगली सूअर का अवैध शिकार कर घर में रखे हैं।

मुखबिर की इस सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने कल सुबह 7:00 बजे चारों आरोपियों के बया ग्राम स्थित घरो में छापामार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में मांस जब्त  किया गया। रूपधर बरीहा पिता सूजन बरिहा, बरसाती पिता चेतराम कुम्हार, पंचम पिता शिव शंकर कुम्हार, रामेश्वर पिता सोहत निषाद को मांस सहित पकड़ कर वन विभाग द्वारा कार्यवाही की गई।

मांस,तीरकमान एवम तार जब्त 
वन विभाग द्वारा चारो शिकार के आरोपियों के घर ली गयी तलाशी में 11 किलो मांस ,तीर कमान दो नग,सुअर का सिर,खाल, पूछ व मांस एवम मांस काटने के लिए प्रयुक्त बसूला कुल्हाड़ी कट्टर तराजू बाट बड़ा गंजी जब्त  द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,50,39,51 के तहत कार्रवाई की गई है।

थम नहीं  रहा करन्ट शिकार का सिलसिला
पूरे प्रदेश के वन क्षेत्रों में इन दिनों विद्युत करन्ट युक्त लोहे की तार बिछा कर शिकार का सिलसिला जारी है।प्रदेश भर के वनों में अनेक किलोमीटर लंबी जी आई तार फैला कर शिकार फंसा कर वन्य प्राणियों की हत्या का सिलसिला लगातार जारी है।

प्रदेश के प्रायः अधिकांश  जंगलो में इस तरह के शिकार से ग्रामीणों का ग्रास बनने वाले वन्य प्राणी चीतल साम्भर एवम जंगली सुअर के साथ हिंसक वन्य प्राणी भी इनमे फंस कर मारे जा रहे है। पढ़ेंhttps://deshtv.in/chhattisgarh/crime/mahasamund-chital-hunting-5-arrested-skeletons-and-hunting-material-also-seized-from-current/

 ओडिशा से आये मादा हाथी की करंट से मौत सुर्ख़ियों में रहा https://deshtv.in/chhattisgarh/crime/kishanpur-elephants-surrendered-7-accused-of-hunting-by-current42507/

करन्ट की चपेट में आने से अब तक प्रदेश में कोई आधा दर्जन हाथी,भालू सहित अन्य जंगलो की शोभा बढ़ाने वाले वन्य प्राणी भी मारे जा रहे है।इस फंदे की चपेट में आने से अनेक राहगीरों की मौत भी हो चुकी है।

पढ़ें https://deshtv.in/chhattisgarh/mahasamund-a-case-of-murder-of-3-youths-including-sarpanch-registered-for-killing-a-young-man-from-shikari-current/इसके बावजूद वन विभाग के उच्च पदस्थ अधिकारियों की इस ओर अनदेखी चर्चा में है।वहीं शिकारियों द्वारा अवैध तरीके से विद्युत जोड़ने की खबर के बावजूद विद्युत मंडल द्वारा कोई कार्यवाही नही किये जाने से विद्युत मंडल भी सवालों के दायरे में आ गया है।

उक्त कार्यवाही उप मंडल अधिकारी कसडोल यू एस ठाकुर के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी देवपुर पंचराम यादव परिक्षेत्र सहायक बया भुनेश्वर वर्मा, परिक्षेत्र सहायक देवपुर बसत खांडेकर, परिक्षेत्र सहायक चन्हट शिव सिंह मरकाम , वन रक्षक अजित ध्रुव, गुरबरी बघेल,संदीप साहू,काशीराम सिन्हा, गजेंद्र पटेल ,अश्वनी साहू ,छोटेलाल रात्रे, बसंत चौहान, मुंशी दीवान, सुरक्षा श्रमिक सुधीर राव ,कलीम खान ,हरिवंश साहू ,रत्नेश बरिह, फिरत यादव एवं समस्त स्टाफ परिक्षेत्र देवपुर के सहयोग से की गई।

संबंधित पोस्ट

बायसन की करंट युक्त फंदे से मौत, 3 गिरफ्तार

सरगुजा : नाबालिग युवती से सामूहिक बलात्कार, 3 गिरफ्तार

दिल्ली से लग्जरी कारें चुरा नक्सल प्रभावित इलाकों में बेचा, 3 गिरफ्तार

महासमुंद: अवैध शराब के खिलाफ पिथौरा पुलिस की मुहिम, छापे, 3 गिरफ्तार

महासमुंदः बुंदेली के जंगल में करंट से 2 भालू का शिकार, 3 गिरफ्तार

महासमुंदः फिर ओडिशा की सरहद से आए ट्रक से 5.20 क्विंटल गांजा जब्त, 3 गिरफ्तार

महासमुंदः सरायपाली में महुआ शराब बनाते 3 गिरफ्तार

मप्र में पेशाब पिलाए जाने से दुखी युवक फांसी पर झूला, 3 गिरफ्तार

जशपुर में चोर गैंग के 3 गिरफ्तार

कोलकाता सेक्स रैकेट में व्यवसायी परिवारों के दो सदस्यों सहित 3 गिरफ्तार

3 क्विंटल गांजा के साथ 3 गिरफ्तार

उप्र में कोर्ट जा रही रेप पीड़िता को जिन्दा जलाने की कोशिश, 5 गिरफ्तार

शेयर
प्रकाशित
Nirmalkumar Sahu

This website uses cookies.