सड़क हादसे में दंतेवाड़ा डिप्टी कलेक्टर घायल

दंतेवाड़ा | नेशनल हाईवे-30 पर केशकाल के पास हुए सड़क हादसे में दंतेवाड़ा में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर मुकेश कुमार गौड़ का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में डिप्टी कलेक्टर के अलावा ड्राइवर समेत अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को रायपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, डिप्टी कलेक्टर मुकेश कुमार गौड़ स्कॉर्पियो वाहन से बिलासपुर जा रहे थे। इसी दौरान देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर बटराली गांव के पास स्कॉर्पियो और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई।
अधिक पढ़ें
इस हादसे में स्कॉर्पियो के ड्राइवर को गंभीर चोटें आई है। वहीं डिप्टी कलेक्टर मुकेश गौड़ भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो और ट्रक में जोरदार भिडंत हुई, जिसकी वजह से स्कॉर्पियो में सवार तीन लोग फंस गए।