मदहोश बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी, गिरफ्तार
घटना महासमुंद जिले के खल्लारी थाना इलाके के डूमरपाली की

महासमुन्द | बाप–बेटे दोनों ने शराब पी, किसी बात पर दोनों में विवाद शुरू हो गया तो मदहोश बेटे ने पिता पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी| घटना खल्लारी थाना इलाके के डूमरपाली की है| आरोपी की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात ग्राम डूमरपाली में रामसिंग खडिया नामक ग्रामीण और उसका बेटा नेंचु खडिया ने जमकर शराब पी रखी थी| बाप-बेटे में किसी बात को लेकर झगड़ने लगे |
झगड़ा इतना बढ़ा कि मदहोश बेटे ही ने पिता पर गहर में रखे कुल्हाड़ी से वार कर लहूलुहान कर दिया और इसके बाद वह घर से भाग गया|
परिजनों ने लहूलुहान रामसिंग को अस्पताल दाखिल कराया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सुचना मिलते ही खल्लारी पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। बुधवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें प्रदेश में शराब के नशे के बाद इसी तरह की हत्या की कई घटनाएँ की सामने आ चुकी हैं| शराब से धुत माँ –बेटे में कहासुनी के बाद उसने अपनी माँ की हत्या कर दी थी|सरगुजा के बलरामपुर में शराबी बेटे ने अपनी माँ को जिन्दा जला दिया था तो मनेन्द्रगढ़ में तो शराबी बेटे की हरकतों से तंग पिता ने उसकी हत्या कर दी थी|