Video:कृषि उपजों की न्यूनतम गारंटी मूल्य की मांग को लेकर किसानों ने किया चक्काजाम
महिला किसानों ने भी दी केंद्रीय कृषि बिल के खिलाफ अपनी भागीदारी

दुर्ग | केंद्र सरकार के तीन कानूनों के खिलाफ, कृषि उपजों की न्यूनतम गारंटी मूल्य की मांग को लेकर किसान संगठनों ने आज दुर्ग में चक्काजाम आंदोलन किया। राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के अंतर्गत, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने करीब एक घंटा तक चक्काजाम किया। चक्काजाम आंदोलन में संगठन के दुर्ग जिला और बालोद जिला के किसान शामिल हुए। साथ ही महिला किसान ने भी आंदोलन में शामिल होकर बल दिया।
केंद्र और राज्य सरकार से नाराज किसान केंद्र और राज्य सरकारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उपजों की खरीद की गारंटी नहीं दिया और स्वामीनाथन आयोग की तीसरी अनुसंशा सी 2 लागत पर 50% लाभ जोड़कर एमएसपी घोषित करने का चुनावी वायदा पूरा नहीं किया,इससे किसान नाराज हैं। किसानो का कहना है कि राज्य सरकार ने भी दो साल का बाकी बोनस देने, चना गेहूं की सरकारी खरीदी करने का वायदा पूरा नहीं किया, इसको लेकर बघेल सरकार से किसान नाराज हैं। इसके अलावा किसान प्रति एकड़ 20 क्विं. की दर से धान की सरकारी खरीदी तुरंत शुरू करनें, राजीवगांधी किसान न्याय योजना में सभी किसानों को शामिल करने, योजना की 10 हजार रूपये प्रति एकड़ की आदान राशि किश्तों में देने के बजाय जून माह तक एकमुश्त प्रदान करने और गैर बोर वाले किसानों को भी सिंचाई पंपों को दी जा रही सब्सिडी के बराबर उर्जा सहायता राशि प्रदान करने की मांग भी प्रदरहन के दौरान किसानों ने किया है।
आज के प्रदर्शन में राजकुमार गुप्त,आई के वर्मा, झबेंद्र भूषण वैष्णव, उत्तम चंद्राकर, परमानंद यादव और श्रीमती देशमुख के नेतृत्व में दुर्ग जिला के और हुकूमलाल साहू, घनश्याम चंद्राकर, बड़कूलाल, ताम्रध्वज साहू और पुष्कर चंद्राकर के नेतृत्व में सैकड़ों किसान शामिल हुए ।